Virender Sehwag Wife And Mithun Manhas Dating Rumors: बीसीसीआई के नए अध्यक्ष मिथुन मन्हास और वीरेंद्र सहवाग की वाइफ आरती अहलावत के बीच डेटिंग की खबरें तेज हैं।
क्या BCCI प्रेसिडेंट मिथुन मन्हास और वीरेंद्र सहवाग की वाइफ आरती अहलावत के बीच हुआ अफेयर? दोनों के रिश्ते की चर्चा तेज

Virender Sehwag Wife And Mithun Manhas Dating Rumors: दिल्ली के पूर्व क्रिकेटर मिथुन मन्हास (Mithun Manhas) BCCI के नए प्रेसिडेंट बन चुके हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोजन बिन्नी के बाद मन्हास को यह जिम्मेदारी मिली। अब प्रेसिडेंट बनने के बाद मिथुन का नाम टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाह (Virender Sehwag) की वाइफ आरती आहलावत (Aarti Ahlawat) से जोड़ा जा रहा है।
बता दें कि कुछ वक्त पहले सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि सहवाग और आरती के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। करीब 8 महीने पहले इस बात की चर्चा तेज हुई थी कि दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है।
Virender Sehwag और आरती अलग-अलग रह रहे?
एक दूसरे को अनफॉलो करने के बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में परिवार को करीबी सूत्रों के जरिए बताया गया था दोनों बीते कुछ महीनों से अलग रह रहे हैं और जल्द ही दोनों का तलाक भी देखने को मिल सकता है। हालांकि तलाक को लेकर तो अब तक किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।
View this post on Instagram
मिथुन मन्हास और आरती अहलावत के बीच हुआ अफेयर?
सोशल मीडिया इस बात की चर्चा तेज हो चुकी है कि मिथुन मन्हास और आरती अहलावत एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि इस बात को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर चर्चा काफी तेज है।
Mithun Manhas and Aarti Ahlawat pic.twitter.com/NhZ0KEOPfl
— Bhārat Vārsh🚩 (@Air_Veteran_) October 8, 2025
Virendra sehwag wife aarti sehwag affairs with BCCI president mithun manhas .... !!
— Tweet Tonic (@Gujarat1999) October 7, 2025
Another Dinesh Karthik and Murli vijay types affairs Both friends indian cricketer. !! https://t.co/m7MBSLNnvl pic.twitter.com/QOZpW30xVB
aarti and mithun manhas ?
— Kumar Ankit (@kumarankit0406) October 7, 2025
इसी बीच बीसीसीआई के नए प्रेसिडेंट का एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने आरती को बर्थडे विश किया। यह पोस्ट दिसंबर 2021 का है।
View this post on Instagram
2004 में हुई थी सहवाग और आरती की शादी (Virender Sehwag)
गौरतलब है कि वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत की शादी 2004 में हुई थी। कपल दो बच्चों के माता-पिता हैं। 2007 आरती ने पहले बेटे आर्यवीर को जन्म दिया था। फिर 2010 में आरती ने दूसरे बेटे वेदांत को जन्म दिया था। सहवाग और आरती के दोनों बेटे क्रिकेट में अपना करियर बनाने की तलाश में हैं।
Read more: रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर उड़ाया संजू सैमसन का मजाक! वायरल VIDEO देख हंस पड़ेंगे आप