Shubman Gill: एशिया कप 2025 से पहले सामने आई एक रिपोर्ट में बताया गया कि BCCI की मेडिकल टीम चाहती है कि शुभमन गिल ना खेलें।
BCCI की मेडिकल टीम ने शुभमन गिल के खेलने पर लगाया रोक? एशिया कप 2025 से पहले आया बड़ा अपडेट

Shubman Gill, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया, जिसमें बताया गया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI की मेडिकल टीम उन्हें खेलने से रोक सकती है। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।
दरअसल, एशिया कप से पहले घरेलू क्रिकेट में 28 अगस्त से दिलीप ट्रॉफी खेली जानी है, जिसमें शुभमन गिल को नॉर्थ जोन का कप्तान बनाया गया है। लेकिन दैनिक जागरण में छपी एक रिपोर्ट की मानें तो BCCI की मेडिकल टीम और फिजियो नहीं चाहते हैं कि गिल दिलीप ट्रॉफी में खेलें।
क्यों दिलीप ट्रॉफी नहीं खेल सकते Shubman Gill?
चूंकि गिल को एशिया कप के स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया है, जिसके चलते वह दिलीप ट्रॉफी में सिर्फ एक मैच के लिए उपलब्ध थे। लेकिन अब रिपोर्ट में बताया गया कि मेडिकल टीम और फिजियो ने बोर्ड को गिल के ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट सौंपी और कहा कि वह दिलीप ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले सकते हैं। हालांकि यह साफ नहीं किया गया कि रिपोर्ट में ऐसा क्या है, जिसके चलते गिल टूर्नामेंट नहीं खेल सकते।

नॉर्थ जोन का बदलेगा कप्तान
गिल की गैरमौजूदगी में नॉर्थ जोन के उपकप्तान अंकित कुमार टीम की कमान संभाल सकते हैं। हालांकि अभी गिल के नहीं खेलने पर किसी भी तरह का कोई आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आया है।
छुट्टियां मनाने निकले शुभमन गिल
गौरतलब है कि दिलीप ट्रॉपी और एशिया कप से पहले शुभमन गिल छुट्टियां मनाते हुए नजर आए। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर 2 तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह काफी एंजॉय करते दिख रहे थे। पोस्ट को कैप्शन देते हुए गिल ने लिखा था, "सनसेट कैच करने का मौका कभी नहीं छोड़ता।"
View this post on Instagram
हालांकि तस्वीरों से लोकेशन का पता नहीं चल पाया कि भारत के टेस्ट कप्तान कहां छुट्टियां मनाने के लिए पहुंचे हैं। कयास यही लगाए जा रहे हैं कि वह किसी दूसरे देश गए हैं।
धनश्री वर्मा के सपोर्ट में उतरी सूर्यकुमार यादव की वाइफ देविशा, क्या चहल को ठहराया गलत?