BCCI का फरमान, सबको खेलना होगा विजय हजारे ट्रॉफी; सिर्फ एक खिलाड़ी को मिली छूट, कौन है ये क्रिकेटर?

Vijay Hazare Trophy: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने घरेलू क्रिकेट को मजबूत करने और खिलाड़ियों की मैच फिटनेस बनाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है।

iconPublished: 15 Dec 2025, 08:50 PM
iconUpdated: 15 Dec 2025, 08:52 PM

Shreyas Iyer not Play Vijay Hazare Trophy: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने घरेलू क्रिकेट को नई मजबूती देने के इरादे से एक अहम और सख्त फैसला लिया है। बोर्ड ने साफ निर्देश जारी करते हुए कहा है कि मौजूदा राष्ट्रीय टीम के सभी खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी में कम से कम दो मुकाबले खेलेंगे। ये प्रतिष्ठित घरेलू वनडे टूर्नामेंट 24 दिसंबर 2025 से 18 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जाएगा। हालांकि, इस नियम से टीम इंडिया के सिर्फ एक खिलाड़ी को छूट दी गई है।

बीसीसीआई के इस फैसले का मकसद सीनियर खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट से जोड़े रखना और उनकी मैच फिटनेस व फॉर्म को बनाए रखना है। बोर्ड का मानना है कि इंटरनेशनल सीरीज के बीच मिलने वाले ब्रेक का सही इस्तेमाल घरेलू टूर्नामेंट खेलकर किया जा सकता है, जिससे खिलाड़ियों की निरंतरता बनी रहे।

सिर्फ एक खिलाड़ी को क्यों मिली छूट?

इस अनिवार्यता से श्रेयस अय्यर को बाहर रखा गया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए थे और फिलहाल वो रिकवरी की प्रक्रिया में हैं। उनकी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए BCCI ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है। इसी वजह से उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने की बाध्यता से छूट दी गई है।

Shreyas Iyer Injury Update

BCCI ने घरेलू क्रिकेट पर जोर क्यों?

ये निर्देश ऐसे समय में आया है जब भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका सीरीज में बिजी है। इसके बाद 11 जनवरी 2026 से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होनी है। BCCI का मानना है कि इस बीच का समय सीनियर खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलकर अपनी लय बनाए रख सकते हैं। इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के प्रदर्शन को भी इस फैसले की पृष्ठभूमि के रूप में देखा जा रहा है। उस सीरीज के बाद ये महसूस किया गया कि इंटरनेशनल खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट से दूर नहीं रहना चाहिए।

कम से कम दो मैच खेलना होगा अनिवार्य

पीटीआई से बातचीत में BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि 24 दिसंबर से न्यूजीलैंड वनडे सीरीज की शुरुआत तक विजय हजारे ट्रॉफी के कुल छह राउंड होंगे। खिलाड़ी और उनकी राज्य क्रिकेट एसोसिएशन ये तय कर सकते हैं कि वे किन दो राउंड में हिस्सा लेंगे। हालांकि, ये साफ कर दिया गया है कि विजय हजारे ट्रॉफी खेलना अब विकल्प नहीं, बल्कि अनिवार्य होगा।

Read More Here:

वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?