BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने महिला क्रिकेट टीम के आगामी शेड्यूल में बड़ा बदलाव करते हुए बांग्लादेश का दौरा रद्द कर दिया है। बांग्लादेश में होने वाली व्हाइट-बॉल सीरीज की जगह अब टीम इंडिया अपने घर पर श्रीलंका के खिलाफ 5 मैचों की टी20I सीरीज खेलेगी।
BCCI ने शेड्यूल में किया बड़ा बदलाव! बांग्लादेश दौरा कैंसिल, अब टीम इंडिया भिड़ेगी श्रीलंका से?
BCCI Makes Major Schedule Changes: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला क्रिकेट टीम के बिजी शेड्यूल में बड़ा बदलाव करते हुए बांग्लादेश दौरे को रद्द कर दिया है। अब टीम इंडिया अपने घर में श्रीलंका महिला टीम के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।
विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 जीतने के बाद ये हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत का पहला इंटरनेशनल मुकाबला होगा, इसलिए फैंस इसे लेकर खासे उत्साहित हैं।
सीरीज का नया शेड्यूल तय?
रिपोर्ट्स के मुताबिक ये टी20 सीरीज 21 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी। पहले दो मैच विशाखापट्टनम के एसीए–वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके बाद टीम तिरुवनंतपुरम पहुंचेगी, जहां ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में बाकी तीन मुकाबले होंगे। साल के अंत में घरेलू मैदान पर रोमांचक क्रिकेट मिलने जा रहा है, जिससे दर्शकों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।
बांग्लादेश दौरा क्यों टला?
बीसीसीआई ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को चिट्ठी लिखकर इस दौरे को फिलहाल स्थगित करने की जानकारी दी थी। आधिकारिक कारण का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच हाल के दिनों में बढ़े कूटनीतिक तनाव के चलते यह निर्णय लिया गया। इससे पहले अगस्त 2025 में पुरुष टीम का दौरा भी इसी वजह से 2026 तक के लिए टाल दिया गया था।
टीम इंडिया का WPL से पहले बड़ा टेस्ट
भारत और श्रीलंका के बीच ये टी20 सीरीज महिला टीम के लिए काफी अहम होगी, क्योंकि इसके तुरंत बाद जनवरी में डब्ल्यूपीएल का नया सीजन शुरू होना है। ये मुकाबले खिलाड़ियों को लय में आने, रणनीतियां परखने और नई योजनाएं आजमाने का मौका देंगे। वर्ल्ड कप जीत के बाद टीम इंडिया पहला इंटरनेशनल मैच खेलेगी, इसलिए यह सीरीज आत्मविश्वास बढ़ाने में भी मदद करेगी। साथ ही घरेलू दर्शकों के सामने खेलने का फायदा भी भारतीय खिलाड़ियों को मिलेगा।
Read More Here:
IPL 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में, देखें हर फ्रेंचाइजी का बचा हुआ पर्स, स्लॉट और पूरी डिटेल
IPL 2026 के लिए टीमों ने खिलाड़ियों को किया रिटेन, यहां देखें सभी फ्रेंचाइजियों की फुल रिटेंशन लिस्ट