Yere Goud: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी येरे गौड़ को दे दी गई है। आइए जानते हैं कौन है येरे गौड़ जिन्हें बीसीसीआई ने दी टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले नए हेड कोच का ऐलान, कौन हैं येरे गौड़? जिन्हें BCCI ने दी बड़ी जिम्मेदारी

Table of Contents
Yere Goud: एक ओर जहां सभी भारतीय फैंस की नजर एशिया कप पर है वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले नया हेड कोच मिल गया है। अब आप सोच रहे होंगे कि इस वक्त टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर तो सूर्या एंड कंपनी के साथ दुबई में है। फिर टीम इंडिया को नया हेड कोच कैसे मिल गया?
दरअसल, भारत की अंडर 19 टीम को 21 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है और इस बड़ी सीरीज से पहले नए हेड कोच का ऐलान हो गया है। बीसीसीआई ने ये जिम्मेदारी फर्स्ट क्लास में कमाल प्रदर्शन करने वाले येरे गौड़ (Yere Goud) को दी है।
Yere Goud का कोचिंग स्टाफ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, येरे गौड़ के कोचिंग स्टाफ में देबाशीष मोहंती, राजीव दत्ता और सुभादीप भट्टाचार्य होंगे। मोहंती को तेज गेंदबाजी कोच, राजीव दत्ता को गेंदबाजी कोच बनाया जाएगा, जबकि सुभादीप फील्डिंग कोच होंगे। येरे गौड़ कर्नाटक और रेलवे के पूर्व क्रिकेटर हैं। उन्होंने अपने करियर में 134 फर्स्ट क्लास मैच खेले जिसमें उनके बल्ले से 16 शतक और 39 अर्धशतक निकले।

Yere Goud का क्रिकेट करियर
गौड़ (Yere Goud) का फर्स्ट क्लास करियर का औसत 45 से ज्यादा का रहा। लिस्ट ए क्रिकेट में भी उन्होंने 37 से ज्यादा की औसत से 1051 रन बनाए। येरे गौड़ ने अपने करियर का आखिरी फर्स्ट क्लास मैच 2011 में खेला था जिसमें वो जीरो पर आउट हो गए थे। कोचिंग की बात करें तो पिछले घरेलू सीजन में वो कर्नाटक के हेड कोच थे। इसके अलावा वो कर्नाटक अंडर 23 टीम की कोचिंग भी कर चुके हैं।
टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा
भारत की अंडर 19 टीम 21 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इस दौरे पर भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। पहला वनडे मुकाबला 21 सितंबर को, दूसरा वनडे मुकाबला 24 सितंबर को और तीसरा वनडे 26 सितंबर को खेला जाएगा। यूथ वनडे सीरीज के बाद दो मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज होगी। पहला मैच 30 सितंबर और दूसरा मैच 7 अक्टूबर से होगा।