BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अब टीम इंडिया के लिए नए प्रायोजक की तलाश में है। यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि बीसीसीआई और ड्रीम11 के बीच साझेदारी अब खत्म हो गई है।
Dream11 के जाने के बाद BCCI को नए स्पॉन्सर की तलाश, बोर्ड ने बनाया 450 करोड़ का नया प्लान!

BCCI Looking for New Team India Title Sponsor: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के लिए नए स्पॉन्सर की तलाश तेज कर दी है। ड्रीम11 के साथ बोर्ड की साझेदारी खत्म होने के बाद, बीसीसीआई अब 2025 से 2028 तक की अवधि के लिए एक नई और बड़ी डील करने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार बोर्ड करीब 450 करोड़ रुपये की नई स्पॉन्सरशिप डील के लिए बातचीत कर रहा है।
ड्रीम11 और बीसीसीआई (BCCI) के बीच साझेदारी हाल ही में संसद में पारित ऑनलाइन गेमिंग रेगुलेशन एक्ट 2025 के कारण समाप्त हो गई। ये एक्ट रियल मनी पर आधारित ऑनलाइन गेम्स पर बैन लगाता है और ऐसे प्लेटफॉर्म के विज्ञापनों पर भी रोक लगाता है। इसके बाद, बीसीसीआई ने भी साफ कर दिया कि वो भविष्य में ऐसी किसी भी संस्था के साथ कोई समझौता नहीं करेगा।
BCCI को एशिया कप से पहले स्पॉन्सर ढूंढना मुश्किल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के लिए एशिया कप 2025 से पहले नया स्पॉन्सर ढूंढना मुश्किल है। लेकिन बोर्ड को भरोसा है कि 30 सितंबर से शुरू हो रहे विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले ये डील फाइनल हो जाएगी। यह डील 2025 से 2028 तक खेले जाने वाले करीब 140 मैचों को कवर करेगी।

कितनी होगी कमाई?
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने नए समझौते में स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित किए हैं। बोर्ड ने घरेलू द्विपक्षीय मैचों के लिए 3.5 करोड़ रुपये प्रति मैच और एसीसी-आईसीसी टूर्नामेंटों के लिए 1.5 करोड़ रुपये प्रति मैच की दर तय की है। यह राशि ड्रीम11 के समझौते से ज्यादा है, लेकिन बायजू के समय की तुलना में थोड़ी कम है।

ड्रीम11 और बायजू की पुरानी डील
आपको याद दिला दें कि ड्रीम11 ने 2023 में बायजूस को 358 करोड़ रुपये के सौदे के साथ रिप्लेस किया था। उस समय कंपनी हर घरेलू मैच के लिए 3 करोड़ रुपये और विदेशी मैचों के लिए 1 करोड़ रुपये दे रही थी। बायजूस के साथ हुए सौदे में बीसीसीआई को ज्यादा पैसा मिलता था, लेकिन वित्तीय संकट के कारण कंपनी ने यह सौदा बीच में ही छोड़ दिया।
Read More Here:
DPL बना WWE का रिंग! मैदान पर नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच हुई भयंकर लड़ाई, VIDEO वायरल