इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 14 विकेट... फिर भी जसप्रीत बुमराह से खुश नहीं BCCI; क्या है पूरा माजरा?

Jasprit Bumrah Fitness: जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता को लेकर बीसीसीआई नाराज़ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट से असहज है।

iconPublished: 29 Jul 2025, 08:10 PM

Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाना बाकी है। यह मुकाबला 31 जुलाई से शुरू होगा। हालांकि, उससे पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता को लेकर संशय बना हुआ है।

बुमराह (Jasprit Bumrah) पिछले कुछ समय से लगातार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद बीसीसीआई उनके वर्कलोड को लेकर सतर्क हो गया है और उसे सावधानीपूर्वक मैनेज कर रहा है। इसी वजह से इस इंग्लैंड सीरीज़ के लिए उन्हें सिर्फ तीन टेस्ट खेलने की योजना बनाई गई थी। लेकिन अब उनके खेलने को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है, जिसने फैंस की चिंता बढ़ा दी है।

Jasprit Bumrah को 45-50 ओवर करने की सलाह

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर है जहां 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला ही बचा है। दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले जसप्रीत बुमराह के उपलब्धता को लेकर संशय बना हुआ है।

Jasprit Bumrah took his first wicket of the Test in his 24th over, England vs India, 4th Test, 3rd Day, Manchester, July 25, 2025

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिछले कुछ समय से लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद बीसीसीआई उनके वर्कलोड को काफी अच्छे तरीके से संभाल रही है। इसी वजह से उन्हें इस सीरीज में 3 मुकाबले खेलने थे लेकिन अब उनको लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है।

Jasprit Bumrah arrives for training, Beckenham, July 17, 2025

बीसीसीआई है नाराज

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की उपलब्धता को लेकर अब बीसीसीआई भी नाराज़ नजर आ रही है। सूत्रों के अनुसार, बोर्ड इस बात से असंतुष्ट है कि चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट ने पूरी स्थिति की जानकारी लिए बिना ही बुमराह को सीरीज़ में शामिल कर लिया। बीसीसीआई का मानना है कि टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं को यह बात स्पष्ट रूप से समझनी चाहिए कि बुमराह को पूरी सीरीज के लिए उपलब्ध रहना चाहिए। बोर्ड इस बात से नाखुश है कि बुमराह को बीच-बीच में आराम दिया जाए और फिर उन्हें दोबारा टीम में शामिल किया जाए।

ये भी पढ़ें- 'मुझे मत बताओ...' ओवल में बवाल! 5वें टेस्ट से पहले गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर के बीच हुआ पंगा, VIDEO वायरल

ओवल टेस्ट में भारत की Playing XI को लेकर 3 बड़ा अपडेट

Follow Us Google News