Mustafizur Rahman: बीसीसीआई की तरफ से कोलकाता नाइट राइडर्स को निर्देश दे दिए गए हैं कि मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया जाए।
Mustafizur Rahman: 'मुस्तफिजुर रहमान को हटाओ...', KKR को मिला आदेश; BCCI ने किया साफ
Mustafizur Rahman: भारी बवाल के बीच यह साफ हो गया है कि बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) आईपीएल 2026 में नहीं खेलेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से मुस्तफिजुर को खरीदने वाली फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स को साफ आदेश दे दिए गए हैं कि वह खिलाड़ी को हटाए। इसके साथ कहा गया कि अगर टीम रिप्लेसमेंट का मांगती है, तो वह दिया जाएगा।
बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने साफ कर दिया है कि मुस्तफिजुर आईपीएल के आगामी सीजन में नहीं खेलेंगे। मुस्तफिजुर को लेकर धीरे-धीरे बवाल बढ़ता जा रहा था, जिसके चलते लोग टीम के सह-मालिक शाहरुख खान को निशाना बना रह थे।
मुस्तफिजुर को रिलीज करें केकेआर (Mustafizur Rahman)
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए देवजीत सैकिया ने कहा, "हाल ही में देश भर में चल रहे घटनाक्रमों के मद्देनजर, बीसीसीआई ने केकेआर फ्रेंचाइजी को अपने एक खिलाड़ी यानी बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज करने का निर्देश दिया है और बीसीसीआई ने यह भी कहा है कि यदि वे किसी रिप्लेसमेंट की मांग करते हैं, तो बीसीसीआई उस रिप्लेसमेंट की अनुमति देगा।"

मुस्तफिजुर को केकेआर ने मोटी रकम में खरीदा (Mustafizur Rahman)
बता दें कि बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स को 9.20 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था। अब देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई के निर्देश के बाद कोलकाता की फ्रेंचाइजी क्या फैसला लेती है।
बांग्लादेश में हालात खराब
गौरतलब है कि बांग्लादेश में दिन ब दिन हालात खराब होते नजर आ रहे हैं। पड़ोसी देश से लगातार अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की खबर सामने आ रही है, जिसको देखते हुए मुस्तफिजुर को हटाने की मांग तेज हुई।

मुस्तफिजुर पिछले सीजन थे दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा
पिछले यानी 2025 के आईपीएल में मुस्तफिजुर रहमान दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। उन्होंने सीजन में 3 मैच खेले थे, जिसमें 4 विकेट चटकाए थे। बताते चलें कि मुस्तफिजुर 2016 से आईपीएल खेल रहे हैं। अब तक वह 5 अलग-अलग टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
शुभमन गिल के साथ वायरल हुई एक फुटबॉलर की तस्वीर, कौन हैं एरलिंग हालांड? जानिए