BCCI ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव करते हुए इंग्लैंड के अनुभवी निकोलस ली को नया स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच नियुक्त करने का फैसला लिया है
भारतीय टीम को मिलेगा नया कोच, कोचिंग स्टाफ में शामिल होगा इंग्लैंड का अनुभवी नाम
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ में जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम की फिटनेस और परफॉर्मेंस को नई दिशा देने के लिए अहम फैसला लिया है। बोर्ड ने महिला टीम के लिए नए स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच की नियुक्ति पर मुहर लगा दी है, जिससे आने वाले इंटरनेशनल टूर से पहले टीम को मजबूती मिलेगी।
यह नियुक्ति महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के बाद की जाएगी। WPL के तुरंत बाद भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होगी, जहां उसे अलग-अलग फॉर्मेट में कड़ी चुनौती का सामना करना है। ऐसे में नए कोच की भूमिका बेहद अहम मानी जा रही है, जो टीम को फिटनेस के मोर्चे पर तैयार करेगा।
BCCI लेकर आया नया कोच
BCCI ने इंग्लैंड के अनुभवी निकोलस ली को भारतीय महिला टीम का नया स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच नियुक्त करने का फैसला लिया है। वह WPL 2026 के समापन के बाद आधिकारिक रूप से टीम से जुड़ेंगे। इस साल WPL का आयोजन 9 जनवरी से 5 फरवरी तक होना है, जिसके तुरंत बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, इसी दौरे से निकोलस ली भारतीय महिला टीम के साथ कार्यभार संभालते नजर आएंगे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले मिलेगा फिटनेस का सहारा
भारतीय महिला टीम 15 फरवरी से 9 मार्च तक ऑस्ट्रेलिया में अलग-अलग फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया की तेज और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों को देखते हुए BCCI ने फिटनेस पर खास फोकस किया है। नए स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच की नियुक्ति को इसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, ताकि खिलाड़ी शारीरिक रूप से पूरी तरह तैयार रहें।
निकोलस ली के पास है अंतरराष्ट्रीय अनुभव
निकोलस ली क्रिकेट और एलीट स्पोर्ट्स में लंबा अनुभव रखते हैं। वह खुद एक पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रह चुके हैं और 13 मैचों में 490 रन बना चुके हैं। हाल ही में उन्होंने यूएई की ILT20 लीग में गल्फ जायंट्स टीम के साथ काम किया है। इससे पहले वह जनवरी 2024 से दिसंबर 2025 तक अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच रहे, जबकि मार्च 2020 से जनवरी 2024 तक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में फिजिकल परफॉर्मेंस के हेड की भूमिका निभा चुके हैं।