IPL विवाद पर बांग्लादेश के कदम से मचा हंगामा, T20 वर्ल्ड कप मैच शिफ्ट करने की कोशिश पर BCCI की तीखी प्रतिक्रिया

IPL से जुड़े विवाद के बाद बांग्लादेश ने T20 वर्ल्ड कप के मुकाबले भारत से बाहर कराने की कोशिश की, लेकिन BCCI ने इसे लेकर कड़ी प्रतिकिर्या दी है।

iconPublished: 04 Jan 2026, 01:22 PM
iconUpdated: 04 Jan 2026, 01:32 PM

BCCI blunt reply on BCB demand of shifting matches: IPL से जुड़े एक फैसले ने अब इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से T20 वर्ल्ड कप के मुकाबले भारत से बाहर शिफ्ट कराने की कोशिश ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है।

दरअसल, बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर किए जाने के बाद वहां की सरकार ने खिलाड़ियों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया है। इसके बाद BCB को निर्देश दिया गया कि वह ICC से आधिकारिक तौर पर मैचों को श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग करे। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम पर BCCI का रुख काफी सख्त नजर आया है।

BCCI की तीखी प्रतिक्रिया

इस पूरे विवाद पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक वरिष्ठ सूत्र ने साफ शब्दों में कहा कि महज एक महीने पहले तय हो चुके मुकाबलों को शिफ्ट करना लगभग असंभव है। BCCI सूत्र के मुताबिक, “इस तरह किसी के कहने भर से मैचों की जगह नहीं बदली जा सकती। यह एक बड़ा लॉजिस्टिक नाइटमेयर होगा।”

BCCI Announces MPL Sports as Official Kit Sponsor for Team India

सूत्र ने आगे बताया कि सभी टीमों के फ्लाइट टिकट, होटल और ट्रैवल प्लान पहले से तय हैं। इसके अलावा हर दिन तीन मुकाबले खेले जाने हैं, जिनमें ब्रॉडकास्ट क्रू, ग्राउंड स्टाफ और सुरक्षा इंतजाम भी शामिल हैं। ऐसे में एक मैच को भी दूसरी जगह ले जाना आसान नहीं है। BCCI ने साफ संकेत दे दिए हैं कि बांग्लादेश की मांग को मानना फिलहाल संभव नहीं है।

मुस्तफिजुर रहमान का IPL से बाहर होना बना विवाद की जड़

इस पूरे विवाद की शुरुआत बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के IPL से बाहर होने से हुई। उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग 2026 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। यह फ्रेंचाइजी अभिनेता शाहरुख खान की सह-मालिकाना टीम है। हालांकि BCCI के निर्देश के बाद KKR को मुस्तफिजुर को रिलीज करना पड़ा।

Mustafizur Rahman had figures of 2-0-11-2 in his first spell, Bangladesh vs Sri Lanka, T20 World Cup, Dallas, June 7, 2024

BCB और सरकार का दबाव, ICC को भेजा जाएगा प्रस्ताव

इस घटनाक्रम के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने आपात बैठक जरूर बुलाई, लेकिन सार्वजनिक तौर पर कोई बयान देने से परहेज किया। वहीं बांग्लादेश के खेल मंत्रालय से जुड़े सलाहकार आसिफ नजरुल ने सोशल मीडिया पर साफ लिखा कि उन्होंने BCB को निर्देश दिया है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को लिखित रूप में स्थिति समझाए और भारत में खेलने को लेकर सुरक्षा चिंताओं का जिक्र करे। उनकी मांग है कि बांग्लादेश के चार लीग मुकाबले श्रीलंका में कराए जाएं।

Read more: 5 मैच में 4 शतक और 102 का औसत, विजय हजारे में रन मशीन बना ये खिलाड़ी; फिर भी टीम इंडिया से बाहर

39 की उम्र में डेविड वॉर्नर ने बिग बैश लीग में ठोका तूफानी शतक, विराट कोहली के रिकॉर्ड की कर डाली बराबरी

Vaibhav Suryavanshi: कप्तानी डेब्यू पर वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, पहला मैच जीतकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड