BCCI ने अपनाया सख्त रवैया, खिलाड़ियों के लिए जारी किया नया फरमान; हर हाल में खेलने होंगे ये 2 मैच

बीसीसीआई ने वनडे और टी20 टीम के खिलाड़ियों के लिए सख्त रवैया अपनाया है और हर खिलाड़ी को एक साल में 2 मुकाबले खेलन अनिवार्य किया है।

iconPublished: 15 Dec 2025, 03:07 PM

BCCI new rule for players: टीम इंडिया इस वक्त साउथ अफ्रीका के खिलाफ लंबी सीरीज में व्यस्त है, जहां पहले टेस्ट और वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं और अब 5 मैचों की टी20 सीरीज जारी है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खिलाड़ियों को लेकर एक अहम और सख्त फैसला लिया है, जिसने भारतीय क्रिकेट गलियारों में हलचल मचा दी है।

बीसीसीआई का यह कदम साफ संकेत देता है कि बोर्ड अब घरेलू क्रिकेट को लेकर किसी भी तरह की ढिलाई के मूड में नहीं है। इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले स्टार खिलाड़ियों को भी अब घरेलू टूर्नामेंट में उतरना ही होगा, चाहे नाम कितना भी बड़ा क्यों न हो।

टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए BCCI का नया फरमान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय वनडे और टी20 टीम के सभी खिलाड़ियों के लिए विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में कम से कम दो मैच खेलना अनिवार्य कर दिया है। यह आदेश हर खिलाड़ी पर लागू होगा, चाहे वह सीनियर हो या जूनियर। बोर्ड का मानना है कि घरेलू क्रिकेट में नियमित भागीदारी से खिलाड़ियों की मैच फिटनेस बनी रहती है और वे लगातार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलते रहते हैं।

Arshdeep Singh took a wicket in the first over, India vs South Africa, 1st T20I, Cuttack, December 9, 2025

विजय हजारे ट्रॉफी भारत का प्रमुख लिस्ट-ए घरेलू टूर्नामेंट है, जिसकी शुरुआत 24 दिसंबर से होने जा रही है। बीसीसीआई का यह फैसला घरेलू क्रिकेट को मजबूती देने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों की तैयारियों को और पुख्ता करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

BCCI: सीनियर खिलाड़ियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर

इस फैसले का सबसे ज्यादा असर उन सीनियर खिलाड़ियों पर देखने को मिलेगा, जो लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल के चलते घरेलू क्रिकेट से दूर रहे हैं। बीसीसीआई की नीति के मुताबिक, सेंट्रली कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ी जब भी राष्ट्रीय टीम की ड्यूटी से फ्री होंगे, उन्हें घरेलू टूर्नामेंट खेलना अनिवार्य होगा।

इससे न सिर्फ सीनियर खिलाड़ियों को मैच प्रैक्टिस मिलेगी, बल्कि युवा खिलाड़ियों को भी दिग्गजों के साथ खेलने और उनसे सीखने का मौका मिलेगा। इससे पहले रणजी ट्रॉफी के दौरान भी कई बड़े नाम अपनी-अपनी राज्य टीमों के लिए मैदान में उतरते नजर आए थे।

Virat Kohli And Rohit Sharma After Winning T20 World Cup 2024 Trophy

BCCI: विजय हजारे ट्रॉफी में उतरेंगे विराट कोहली

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26, जो 24 दिसंबर 2025 से 18 जनवरी 2026 तक खेली जाएगी, उसमें विराट कोहली का खेलना लगभग तय माना जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट ने दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन को अपनी उपलब्धता की जानकारी दे दी है और वह कम से कम दो मुकाबले खेलेंगे। दिलचस्प बात यह है कि विराट कोहली ने आखिरी बार विजय हजारे ट्रॉफी 2010 में खेली थी, यानी करीब 16 साल बाद वह इस टूर्नामेंट में नजर आएंगे।

BCCI: रोहित शर्मा भी ले सकते हैं हिस्सा

विराट के अलावा रोहित शर्मा के भी विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने की संभावना जताई जा रही है। रोहित ने आखिरी बार 2018 में यह घरेलू टूर्नामेंट खेला था। अगर रोहित भी मैदान में उतरते हैं, तो घरेलू क्रिकेट को बड़ी मजबूती मिलेगी और फैंस को सीनियर खिलाड़ियों को करीब से देखने का शानदार मौका मिलेगा।