IND vs SA: खत्म हुआ इन दो सूरमाओं का इंतजार, साउथ अफ्रीका के खिलाफ आग उगलने को तैयार! इंडियन स्क्वॉड में क्या-क्या बदला?

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 30 नवंबर से शुरू होने वाली है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सीरीज के लिए 15 सदस्यों की टीम की घोषणा कर दी है। दो साल बाद भारतीय वनडे टीम में दो खिलाड़ियों की वापसी हुई है।

iconPublished: 23 Nov 2025, 06:42 PM
iconUpdated: 23 Nov 2025, 06:47 PM

Tilak Varma and Ruturaj Gaikwad Return: भारत और साउथ अफ्रीका अभी दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। इस टेस्ट सीरीज के बाद, दोनों टीमें 30 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यों की टीम की घोषणा की है, जिसके कप्तान केएल राहुल हैं।

जब बीसीसीआई ने 15 खिलाड़ियों की टीम घोषित की, तो हार्दिक पांड्या का नाम न होने के कारण वे चर्चा में आ गए। वहीं बोर्ड ने दो खिलाड़ियों को फिर से वनडे टीम में मौका दिया है, इसलिए अब ये दोनों भी सुर्खियों में हैं। ये खिलाड़ी हैं तिलक वर्मा और ऋतुराज गायकवाड़।

तिलक वर्मा ने आखिरी बार वनडे मैच कब खेला था?

तिलक वर्मा ने आखिरी बार 21 दिसंबर 2023 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच खेला था। उस मैच में उन्होंने 77 गेंदों पर 67.53 के स्ट्राइक रेट से 52 रन बनाए थे। उन्होंने अपने करियर में अब तक सिर्फ चार वनडे मैच खेले हैं। इन चार मैचों में तिलक वर्मा ने 22.66 के एवरेज से 68 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।

BCCI gave chance to Tilak Varma and Ruturaj Gaikwad in IND vs SA ODI Series India Squad announced

ऋतुराज गायकवाड़ ने आखिरी बार वनडे मैच कब खेला था?

ऋतुराज गायकवाड़ ने आखिरी बार 19 दिसंबर 2023 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच खेला था। उस मैच में उन्होंने सिर्फ 4 रन बनाए थे। उन्होंने अपने करियर में अब तक सिर्फ 6 वनडे मैच खेले हैं। इन 6 मैचों में ऋतुराज गायकवाड़ ने 19.16 के एवरेज से 115 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।

BCCI gave chance to Tilak Varma and Ruturaj Gaikwad in IND vs SA ODI Series India Squad announced

IND vs SA वनडे सीरीज इंडिया स्क्वॉड

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल।

Read More Here:

Indian Squad Released: SA के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड जारी, केएल राहुल बनें कप्तान, ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी

IND vs PAK मैच में हुआ हैंडशेक, देखें VIDEO; क्रिकेट मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मिलाए हाथ

IPL 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में, देखें हर फ्रेंचाइजी का बचा हुआ पर्स, स्लॉट और पूरी डिटेल

IPL 2026 रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद मचा हड़कंप! फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज, नाम देखकर पकड़ लेंगे सिर