Vijay Hazare Trophy: बीसीसीआई ने उन सभी अफवाहों को खारिज कर दिया है, जिनमें कहा जा रहा था कि वरिष्ठ खिलाड़ियों रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) पर अपकमिंग विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए दबाव डाला गया है।
किसके दबाव में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी? BCCI ने लगाया रूमर्स पर फुल स्टॉप
BCCI on Rohit Sharma and Virat Kohli Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी से ठीक पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली की भागीदारी को लेकर चल रही अफवाहों पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा बयान दिया है। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चाएं थीं कि बीसीसीआई ने दोनों सीनियर खिलाड़ियों पर घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए दबाव बनाया है। लेकिन बोर्ड ने इन खबरों पर फुल स्टॉप लगा दिया है।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) अभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रहे हैं। अब तक दो मैच खेले जा चुके हैं। रोहित शर्मा ने एक मैच में हाफ सेंचुरी बनाई, जबकि विराट कोहली ने दोनों मैचों में सेंचुरी बनाई हैं।
क्या है पूरा मामला?
बीसीसीआई ने साल की शुरुआत में सेंट्रली कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट अनिवार्य किया था। इसी नियम के तहत रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली ने 2024-25 रणजी ट्रॉफी में एक-एक मैच खेला, मगर जल्द ही दोनों ने रेड-बॉल क्रिकेट से संन्यास लेकर चौंका दिया। अब 24 दिसंबर से शुरू हो रही विजय हजारे ट्रॉफी में दोनों की वापसी तय हो गई है। रोहित मुंबई और कोहली दिल्ली से खेलेंगे। कुछ रिपोर्ट्स ने दावा किया कि कोहली नहीं खेलना चाहते थे, लेकिन बीसीसीआई ने दबाव बनाया।

BCCI ने लगाया रूमर्स पर फुल स्टॉप
न्यूज़18 क्रिकेटनेक्स्ट की एक रिपोर्ट में बीसीसीआई के एक बड़े अधिकारी के हवाले से कहा गया है, "न तो रोहित और न ही कोहली पर किसी तरह का दबाव बनाया गया है। दोनों खिलाड़ियों ने अपनी मर्जी से उपलब्धता दी है। वे मैच फिटनेस बनाए रखना चाहते हैं और इसलिए घरेलू क्रिकेट खेलना उनका खुद का निर्णय है।"
कितने मैच खेलेंगे Rohit Sharma और Virat Kohli?
दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने भी पुष्टि की है कि विराट कोहली ने उपलब्धता की जानकारी दे दी है। हालांकि, ये अभी साफ नहीं है कि वो कितने मैच खेलेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे दिल्ली के सात में से तीन मैच ही खेल सकते हैं। दूसरी ओर, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पूरे ग्रुप-स्टेज में उपलब्ध रहने की उम्मीद है, क्योंकि भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज 11 जनवरी से शुरू होगी।
Read More Here:
शिखा पांडे के लिए UPW और RCB के बीच जोरदार टक्कर, किस टीम ने मारी बाजी? 2.4 करोड़ में किया साइन
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन