भारत-पाकिस्तान एशिया कप सुपर 4 मुकाबले के दौरान हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान की उकसाने वाली हरकतों पर बीसीसीआई सख्त हो गया है।
हारिस राउफ और साहिबजादा फरहान की शर्मनाक हरकत पर बीसीसीआई सख्त, की आधिकारिक शिकायत दर्ज

BCCI filed complaint against Haris Rauf and Sahibzada Farhan: पहलगाम आतंकी हमले के बाद जब भारत और पाकिस्तान की दोनों टीमें एशिया कप में आमने-सामने आईं, तब से ही विवादों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। 14 सितंबर को टीम इंडिया द्वारा हाथ न मिलाने की घटना पर पाकिस्तान ने मैच रेफरी तक शिकायत पहुंचाई थी। इसके बाद भी पाकिस्तानी खेमे की ओर से लगातार रोना-धोना जारी रहा, लेकिन 21 सितंबर को तो उन्होंने सारी हदें पार कर दीं।
दरअसल, 21 सितंबर को खेले गए भारत-पाकिस्तान सुपर 4 मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने मैदान पर बेहद शर्मनाक हरकतें कीं। साहिबजादा फरहान ने भारत के खिलाफ अर्धशतक पूरा करने के बाद 'गन सेलिब्रेशन' किया, जबकि हारिस रऊफ ने भारतीय फैंस की चिढ़ाने पर 'विमान गिराने' का इशारा किया और यहां तक कि '6-0' दिखाकर भारतीय समर्थकों को उकसाया। हालांकि भारतीय खिलाड़ियों ने संयम बनाए रखा, लेकिन BCCI ने इस मामले को हल्के में नहीं लिया।
BCCI ने उठाया सख्त कदम
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट से हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान की शिकायत दर्ज कराई है। बोर्ड ने दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। यही नहीं, BCCI ने हारिस रऊफ के भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल से भिड़ने पर भी आपत्ति जताई है। भारतीय बोर्ड का कहना है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने जानबूझकर इस तरह का व्यवहार किया और उन्हें इस पर जरा भी पछतावा नहीं है।
फरहान का बयान और पाकिस्तान का रवैया
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में साहिबजादा फरहान से जब उनके गन सेलिब्रेशन पर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि उन्हें इस पर कोई पछतावा नहीं है। उनके इस बयान से साफ झलकता है कि पाकिस्तान टीम का रवैया किस हद तक गैर-जिम्मेदाराना है। वहीं हारिस रऊफ की हरकतों को लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब आलोचना हो रही है। क्रिकेट फैंस का कहना है कि मैदान खेल भावना का होता है, लेकिन पाकिस्तान के खिलाड़ी बार-बार राजनीति और विवादित इशारों को उसमें घसीट रहे हैं।