Ajit Agarkar: एशिया कप 2025 के लिए श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम में जगह न देने पर चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। लेकिन इन सबके बीच बीसीसीआई ने उन्हें बड़ा तोहफा दिया है।
विवाद के बावजूद मिला बड़ा इनाम... एशिया कप टीम के ऐलान के 2 दिन बाद ही अजीत अगरकर को BCCI ने दिया बड़ा तोहफा

Ajit Agarkar BCCI Contract: हाल ही में एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) और टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की। इस टीम में कुछ खिलाड़ियों के न होने को लेकर काफी विवाद हुआ था। अजीत अगरकर की चयन प्रक्रिया पर भी कई सवाल उठे थे। लेकिन इन सबके बीच चीफ सिलेक्टर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। यह खबर उनके कॉन्ट्रैक्ट को लेकर है।
आपको बता दें कि एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को जगह नहीं मिली थी। जिसके बाद बीसीसीआई चयनकर्ता समिति को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
BCCI ने अगरकर को दिया बड़ा तोहफा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) पर भरोसा जताते हुए उनका कॉन्ट्रैक्ट जून 2026 तक बढ़ा दिया है। खास बात यह है कि ये खबर एशिया कप टीम की घोषणा के ठीक दो दिन बाद आया है। हालांकि, इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड ने यह फैसला पहले ही ले लिया था और आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले इसे अंतिम रूप भी दे दिया गया था।
🚨 AGARKAR TO STAY TILL 2026. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 21, 2025
- The BCCI has extended Ajit Agarkar's contract as Chief Selector till June 2026. (Express Sports). pic.twitter.com/nLFmsCFb6G
सफल रहा Ajit Agarkar का कार्यकाल
अजीत अगरकर ने जून 2023 में चयन समिति की कमान संभाली थी। उस समय भारतीय क्रिकेट बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा था। उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने लगातार सफलताएं हासिल कीं। टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंची, टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर सूखे को खत्म किया और 2025 की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती। इन उपलब्धियों ने अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की स्थिति को और मजबूत किया।

फैसला सफल रहा अगरकर का कप्तानी वाला
ट्रॉफी जीतने के अलावा, कप्तानी को लेकर अजीत अगरकर के फैसले भी अहम साबित हुए। भविष्य को ध्यान में रखते हुए चयन समिति ने शुभमन गिल को टेस्ट कप्तान बनाया और सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम की जिम्मेदारी सौंपी। साथ ही, विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों के करियर ट्रांजिशन को भी सही तरीके से मैनेज किया। फिलहाल, कोहली और रोहित सिर्फ वनडे टीम तक ही सीमित हैं, जबकि अश्विन क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं।
Read More Here:
Shreyas Iyer को एशिया कप 2025 से क्यों हटाया गया? चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने दी सफाई