Dream11: हाल ही में केंद्र सरकार ने 'ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन एंड रेगुलेशन बिल, 2025' पास किया है। जिसके बाद अब बीसीसीआई (BCCI ) ने टीम इंडिया के टाइटल स्पॉन्सर ड्रीम11 से खुद को अलग कर लिया है।
BCCI ने Dream11 से बनाई दूरी, नए कानून आने के बाद बोर्ड ने पकड़े अपने कान, उठाया बड़ा कदम

BCCI end tie with Dream11: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और फैंटेसी स्पोर्ट्स की सबसे बड़ी कंपनी ड्रीम11 के बीच रिश्ता आखिरकार खत्म हो गया है। यह बड़ा फैसला हाल ही में पास हुए 'ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन एंड रेगुलेशन बिल, 2025' के बाद लिया गया है। इस कानून के तहत अब भारत में पैसों से जुड़े किसी भी तरह के ऑनलाइन गेमिंग पर रोक लग गई है।
बता दें कि ड्रीम11 टीम इंडिया का टाइटल स्पॉन्सर था। यह कार्रवाई ऐसे समय की गई है जब टीम इंडिया दो हफ्ते बाद एशिया कप 2025 के लिए यूएई रवाना होगी। बता दें कि एशिया कप 2025 9 सितंबर से शुरू होने वाला है और भारत 10 सितंबर से अपने अभियान की शुरुआत करेगा।
BCCI का बयान
सोमवार, 25 अगस्त को एएनआई से बात करते हुए बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, “नए कानून के लागू होने के बाद बीसीसीआई और ड्रीम11 अपना रिश्ता खत्म कर रहे हैं। हम भविष्य में भी ऐसे संगठनों के साथ किसी तरह का समझौता नहीं करेंगे।”

ड्रीम11 ने उठाया नया कदम
नया कानून लागू होने के बाद ड्रीम11 ने भी अपनी ओर से बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने ऐलान किया है कि वह अब सभी पेड कॉन्टेस्ट बंद कर रही है और आगे से केवल फ्री-टू-प्ले ऑनलाइन सोशल गेम के रूप में काम करेगी। ड्रीम11 ने इसे अपनी "सेकेंड इनिंग" करार दिया।
See you in our second innings. pic.twitter.com/oEfBNiC4dd
— Dream11 (@Dream11) August 22, 2025
कंपनी ने कहा, “18 साल पहले जब हमने यह सफर शुरू किया था, तब हमारा लक्ष्य खेलों को लोगों के और करीब लाना था। हमने हमेशा कानून का सम्मान किया है और आगे भी करते रहेंगे।” साथ ही ड्रीम11 ने यह भी स्पष्ट किया कि उसके अन्य प्रोजेक्ट्स – फैनकोड, ड्रीमसेटगो और ड्रीम गेम स्टूडियो – पहले की तरह काम करते रहेंगे।
ड्रीम11 कब बना था टीम इंडिया का स्पॉन्सर?
ड्रीम11 ने साल 2023 में टीम इंडिया का स्पॉन्सर बनने का मौका पाया। उस वक्त उसने एड-टेक कंपनी बायजू (Byju’s) की जगह ली थी, जो आर्थिक मुश्किलों से जूझ रही थी। इस स्पॉन्सरशिप डील की कीमत करीब 358 करोड़ रुपये थी।
- घरेलू मैच के लिए: 3 करोड़ रुपये प्रति मैच
- विदेशी मैच के लिए: 1 करोड़ रुपये प्रति मैच
Read More Here: