IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। बीसीसीआई और गौतम गंभीर ने पुष्टि की है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।
टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका! ऋषभ पंत सीरीज से बाहर, BCCI ने की पुष्टि; गौतम गंभीर ने जज्बे को किया सलाम

Rishabh Pant out of the series: इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांचम मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के उप-कप्तान और स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत अब सीरीज के बचे हुए एक टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। हेड कोच गौतम गंभीर ने मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी पुष्टि की। वहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी एक प्रेस रिलीज जारी कर इसकी पुष्टि की है।
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। अब तक चार टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। इसके बाद भी इंग्लैंड इस टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है। अब दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा।
पंत पर बीसीसीआई का बयान
चौथा टेस्ट मैच खत्म होने के बाद बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी की। जिसमें बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अब इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां और आखिरी टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के दौरान उनके दाहिने पैर में फ्रैक्चर हो गया था। इस वजह से वह सीरीज के आखिरी मैच से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने आगे बताया कि पांचवें टेस्ट के लिए चयन समिति ने ऋषभ पंत की जगह नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) को टीम में शामिल किया है।
🚨 𝗦𝗾𝘂𝗮𝗱 𝗨𝗽𝗱𝗮𝘁𝗲 🚨
— BCCI (@BCCI) July 27, 2025
Rishabh Pant ruled out of fifth Test due to injury; N Jagadeesan named replacement.
All The Details 🔽 #TeamIndia | #ENGvIND
गंभीर ने की पंत की तारीफ
मैनचेस्टर टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर ने सबसे पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से जुड़ी खबर की पुष्टि की थी। इस दौरान उन्होंने कहा, "ऋषभ पंत सीरीज से बाहर हो गए हैं। टूटी हुई उंगली के साथ बैटिंग करना बहुत बड़ी बात है। ऐसा करने वाले खिलाड़ी इतिहास में कम ही हुए हैं। आने वाली पीढ़ियों को पंत की इस बहादुरी से प्रेरणा लेनी चाहिए। वह शानदार फॉर्म में थे और हमें उम्मीद है कि वह जल्द वापसी करेंगे। वह टेस्ट टीम के बेहद अहम सदस्य हैं।”

कैसे लगी थी Rishabh Pant की चोट?
चौथे टेस्ट के पहले ही दिन ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे। क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलते हुए उनके पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था। फिर वह रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए थे। इसके बावजूद पंत ने हिम्मत नहीं हारी और लंगड़ाते हुए पहली पारी में शानदार अर्धशतक जड़ा। लेकिन चोट के कारण वह विकेटकीपिंग नहीं कर पाए और उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला।
Read More Here: