श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 से क्यों हटाया गया? चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने दी सफाई

Asia Cup 2025: बीसीसीआई ने एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। जिसमें 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को इस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है।

iconPublished: 19 Aug 2025, 03:16 PM
iconUpdated: 19 Aug 2025, 03:48 PM

Ajit Agarkar Breaks Silence on Shreyas Iyer: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। जिसके लिए 19 अगस्त को बीसीसीआई हेडक्वॉर्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर मौजूद थे।

एशिया कप 2025 के लिए जब 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हुआ तो उसमें सबसे चौंकाने वाला नाम श्रेयस अय्यर का था। जिन्हें एशिया कप 2025 से बाहर रखा गया है। जिसके बाद फैंस के बीच चर्चा शुरू हो गई कि आखिर अय्यर को इस टूर्नामेंट से बाहर क्यों रखा गया। इस पर अब चीफ सिलेक्टर ने आगे आकर सफाई दी है।

अय्यर पर अजीत अगरकर ने दी सफाई

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैचों में शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा, उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन किया और घरेलू टी20 टूर्नामेंट में उनका खेल कमाल का रहा। इसके बावजूद, श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 की टीम में जगह नहीं मिली। इतना ही नहीं, वह स्टैंडबाय खिलाड़ियों की लिस्ट में भी शामिल नहीं हैं।

इस पर चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "श्रेयस अय्यर का टीम से बाहर रहना अफसोस की बात है। इसमें न तो उनकी गलती है और न ही हमारी। उन्हें बस थोड़ा इंतजार करना होगा, उनका मौका आएगा।"

एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम

  • इंडिया स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
  • स्टैंडबाई: सिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल।

Asia Cup 2025 India Squad

Shreyas Iyer का टी20 में प्रदर्शन

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भारतीय टीम के लिए अब तक कुल 51 टी20 मैच खेले हैं। इन 51 मैचों में अय्यर ने 30.66 के औसत से 1104 रन बनाए हैं। जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, श्रेयस अय्यर ने 133 आईपीएल मैचों में 34.22 के औसत से 3731 रन बनाए हैं। जिसमें 27 अर्धशतक शामिल हैं। अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था। वहीं, पंजाब किंग्स ने उनकी कप्तानी में आईपीएल 2025 का फाइनल मैच खेला था।

Read More Here:

Asia Cup 2025: कहां हैं गौतम गंभीर? एशिया कप टीम सिलेक्शन मीटिंग से नदारद दिखे हेड कोच, क्या है माजरा?

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

बाबर आजम को PCB ने एशिया कप से क्यों किया बाहर? हेड कोच ने तोड़ी चुप्पी, दिया चौंकाने वाला बयान; कहा- 'खेल सुधारना होगा...'

विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट से कर दिया रिटायरमेंट का ऐलान? वायरल पोस्ट रियल है या फेक? पढ़ें पूरी रिपोर्ट; FACT CHECK

Follow Us Google News