Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में उठे 'नो हैंडशेक' विवाद पर एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) द्वारा भारतीय टीम के खिलाफ कार्रवाई करने की खबर है। बीसीसीआई ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
'नो हैंडशेक' विवाद पर सूर्या एंड कंपनी पर सख्त कार्रवाई करेगी ACC! BCCI ने दिया करारा जवाब, ये है पूरा मामला

BCCI on ACC: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के बाद शुरू हुआ ‘नो हैंडशेक’ विवाद अब एक अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बन गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) भारतीय टीम के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने पर विचार कर रही है। हालांकि, अभी तक एसीसी ने इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। इसी बीच, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एसीसी के संभावित कदम का कड़ा जवाब दिया है।
आपको बता दें कि एशिया कप 2025 के छठे मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में 'नो हैंडशेक' विवाद शुरू हुआ था। जिसकी शुरुआत भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने की थी। ये मैच 14 सितंबर को खेला गया था। जिसे भारत 7 विकेट से जीतने में सफल रहा था।
ACC कर सकता है टीम इंडिया पर कार्रवाई
क्रिकेट पाकिस्तान डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, एसीसी (ACC) भारतीय टीम के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई पर विचार कर रही है। बताया जा रहा है कि इस घटना से जुड़े सभी वीडियो फुटेज की समीक्षा की जाएगी और उसके बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाए जाने की संभावना है। हालांकि, अभी तक एसीसी (ACC) की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

BCCI ने दी सफाई
एसीसी के आधिकारिक बयान का इंतजार करते हुए, बसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से बात करते हुए साफ कर दिया कि हाथ मिलाना कोई नियम नहीं, बल्कि एक परंपरा है। उन्होंने कहा, "अगर आप नियमों की किताब पढ़ेंगे तो उसमें विपक्षी टीम से हाथ मिलाने के बारे में कोई जिक्र नहीं है। यह एक सद्भावना का प्रतीक और एक तरह की परंपरा है, कोई कानून नहीं।"

बसीसीआई अधिकारी ने आगे कहा, "अगर कोई कानून नहीं है, तो भारतीय क्रिकेट टीम किसी ऐसे विपक्षी से हाथ मिलाने के लिए बाध्य नहीं है, जिसके साथ संबंधों में तनाव का इतिहास रहा हो।"
ICC का नियम क्या कहता है?
आईसीसी के ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ में यह जरूर लिखा गया है कि खिलाड़ियों को मैच के बाद विरोधी टीम को बधाई देनी चाहिए और अंपायर्स का धन्यवाद करना चाहिए। लेकिन ‘हैंडशेक’ का उल्लेख इसमें नहीं है। ऐसे में भारत का यह कदम तकनीकी रूप से किसी नियम का उल्लंघन नहीं माना जा सकता।
Read More Here:
'नो हैंडशेक विवाद' के बाद एशिया कप 2025 में फिर से होगा IND vs PAK मैच! जानें क्या है पूरा मामला?