INDW vs PAKW: आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले नो हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी फिर से सामने आ गया है। बीसीसीआई ने अब इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
महिला वर्ल्ड कप में दोहराई जाएगी ‘नो हैंडशेक पॉलिसी’? INDW vs PAKW मैच से पहले BCCI ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

BCCI on INDW vs PAKW No Handshake Policy: विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान INDW vs PAKW के बीच मुकाबले से पहले सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या दोनों टीमें मैदान पर हाथ मिलाएंगी या नहीं। "हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी" अभी भी बहस का विषय बना हुआ है। इस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने चुप्पी तोड़ी है।
विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 का छठा मैच भारत और पाकिस्तान (INDW vs PAKW) के बीच श्रीलंका के कोलंबो स्थित आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच 5 अक्टूबर को खेला जाना है। ये एक हाई-वोल्टेज मुकाबला होने की उम्मीद है।
क्या है नो हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी?
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट में राजनीतिक तनाव हमेशा हावी रहता है। हाल ही में एशिया कप 2025 में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया और एसीसी अध्यक्ष व पाक इंटीरियर मिनिस्टर मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से भी मना कर दिया। इसकी वजह पहलगाम आतंकी हमला था, जिसमें भारतीय नागरिकों की मौत हुई थी। इसी घटना के चलते भारतीय टीम ने पाक खिलाड़ियों और अधिकारियों से किसी भी दोस्ताना व्यवहार से दूरी बनाए रखी।

INDW vs PAKW मैच में नो हैंडशेक पॉलिसी पर BCCI का बयान
अब विमेंस वर्ल्ड कप में एक बार फिर यही स्थिति बनती नजर आ रही है। BBC स्टंप्ड से बातचीत में बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, “मैं कुछ भी भविष्यवाणी नहीं कर सकता। हमारे पाकिस्तान के साथ रिश्ते जैसे पहले थे, वैसे ही हैं। भारत क्रिकेट के नियमों के हिसाब से खेलेगा, लेकिन हैंडशेक या गले मिलने की कोई गारंटी मैं नहीं दे सकता।”
हैंडशेक पॉलिसी पर ICC के नियम
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नियमों में कहीं भी यह नहीं लिखा है कि मैच खत्म होने के बाद खिलाड़ियों को हाथ मिलाना जरूरी है। यह सिर्फ एक परंपरा है, जिसे निभाना या न निभाना पूरी तरह टीमों पर निर्भर करता है। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर भी साफ कर चुकी हैं कि उनकी टीम का ध्यान सिर्फ मैदान पर खेल पर है, मैदान के बाहर की राजनीति पर नहीं।
Read More Here: