Gautam Gambhir: बीसीसीआई ने अब भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को उनके पद से हटाने की अफवाहों को लेकर सफाई जारी की है।
गौतम गंभीर की कोचिंग पर संकट? बर्खास्तगी की खबरों पर BCCI ने तोड़ी चुप्पी, जानिए पूरा बयान
BCCI on Gautam Gambhir Head Coach Sacked Gossip: पिछले कुछ दिनों से गौतम गंभीर के बारे में कई अफवाहें फैल रही थीं, जिनमें कहा जा रहा था कि बीसीसीआई उन्हें हेड कोच के पद से हटाकर उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण को ला सकता है। हालांकि, अब बीसीसीआई ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
बोर्ड ने इन रिपोर्ट्स को पूरी तरह से खारिज कर दिया है, और कहा है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को कोचिंग पद से हटाने के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है, और न ही इस संबंध में कोई कार्रवाई की गई है।
बर्खास्तगी की खबरों पर BCCI का बयान
बीसीसीआई के सचिव देवाजीत सैकिया ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान उन खबरों पर गहरी नाराजगी जताई, जिनमें कोच बदलने का दावा किया जा रहा था। सैकिया ने स्पष्ट लहजे में कहा, "यह खबर पूरी तरह से गलत, काल्पनिक और केवल अटकलबाजी है। कुछ प्रतिष्ठित समाचार एजेंसियां भी बिना तथ्यों के इस खबर को चला रही हैं। बीसीसीआई आधिकारिक तौर पर इन दावों का खंडन करता है। बोर्ड ने कोच बदलने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है और यह किसी की मनगढ़ंत कहानी से ज्यादा कुछ नहीं है।"
TOP BCCI OFFICIAL SAID:🗣️
— Danish (@BhttDNSH100) December 28, 2025
"We have not spoken to VVS Laxman either officially or unofficially. The BCCI has complete trust in Gautam Gambhir, and no discussion has been held regarding this matter".[NDTV] pic.twitter.com/yw0SBmgzDc
क्यों उठी थीं Gautam Gambhir को हटाने की मांग?
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोच बनने के बाद से टीम इंडिया का प्रदर्शन टेस्ट फॉर्मेट में उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है, जिसके चलते उन पर सवाल उठने शुरू हुए थे। गंभीर के कार्यकाल में भारत को घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा। ये 2012 के बाद पहली बार था जब टीम इंडिया अपने घर में कोई टेस्ट सीरीज हारी।
जब से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कमान संभाली है, भारत ने 19 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें से टीम को केवल 7 में जीत मिली, जबकि 10 मैचों में हार का स्वाद चखना पड़ा। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली करारी शिकस्त ने आग में घी का काम किया और 'स्प्लिट कोचिंग' की बहस तेज हो गई।
लक्ष्मण के नाम पर भी बोर्ड की सफाई
मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा था कि बीसीसीआई ने वीवीएस लक्ष्मण से टेस्ट टीम का कोच बनने के लिए संपर्क किया है। सैकिया ने इस पर भी सफाई दी कि लक्ष्मण से ऐसा कोई संपर्क नहीं किया गया है। लक्ष्मण फिलहाल अपनी वर्तमान भूमिका में खुश हैं और बोर्ड भी उनके काम से संतुष्ट है।
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन