वनडे वर्ल्ड कप से पहले BCCI ने उठाया बड़ा कदम, टूर्नामेंट से पहले इस जगह प्रैक्टिस करेगी टीम इंडिया

विमेंस वर्ल्ड कप 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय महिला टीम (Team India) के लिए बड़ा कदम उठाया है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 23 Aug 2025, 07:21 PM
iconUpdated: 23 Aug 2025, 11:34 PM

Team India: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का आगाज 30 सितंबर से होने वाला है। जिसके लिए भारतीय स्क्वॉड का एलान हो चुका है। वनडे वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में खेलेगी और स्मृति मंधाना उनकी डिप्टी होगी।

विमेंस वर्ल्ड कप 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय महिला टीम (Team India) के लिए बड़ा कदम उठाया है। बीसीसीआई ने महिला टीम की तैयारियों के लिए एक खास जगह पर प्रैक्टिस कैंप लगाने का आयोजन किया है। जहां टीम इंडिया आराम से तैयारी कर सके।

Team India की तैयारी के लिए BCCI ने उठाया बड़ा कदम

वनडे वर्ल्ड कप 2025 से पहले टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के तैयारी के लिए विशाखापट्टनम में कैंप का आयोजन किया गया है। इस कैंप की शुरुआत 25 अगस्त से होगी और रिपोर्ट के मुताबिक सभी खिलाड़ियों को एक दिन पहले बुलाया गया है। ये कैंप 10 दिन तक चलेगा।

टीम इंडिया (Team India) को महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के अपने राउंड रॉबिन फेज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 अक्टूबर और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 अक्टूबर को विशाखापट्टनम के ACA-VDCA स्टेडियम में मैच खेलना है। भारतीय महिला टीम ने इससे पहले विशाखापट्टनम में अपना आखिरी मुकाबला 2014 में खेला था।

Team India
Team India

कैंप का फोकस क्या होगा?

इस कैंप में सभी खिलाड़ियों की फिटनेस, फील्डिंग बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर पूरी तरीके से फोकस किया जाएगा। ये कैंप भारतीय महिला टीम के लिए भी काफी जरूरी होगा। उन्हें महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का अपना पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी में 30 सितंबर को खेलना है।

ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए महिला टीम इंडिया का स्क्वॉड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, राधा यादव, श्री चरणी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा।

आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (वीसी), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर) और स्नेह राणा

Read More: India Women's WC 2025 Squad: महिला वर्ल्ड कप के लिए हुआ टीम इंडिया का एलान, देखें किसे-किसे मिली जगह; शेफाली वर्मा बाहर

ICC Women's World Cup 2025 का रिवाइजड शेड्यूल रिलीज, जानें कब होगी भारत-पाकिस्तान में टक्कर?

Follow Us Google News