IPL 2026: आईपीएल 2026 में अब एआई का तड़का लगने वाला है। जिसके लिए गूगल जेमिनी ने बीसीसीआई के साथ 270 करोड़ रुपये की डील की है। आपको बता दें कि डब्ल्यूपीएल में चैटजीपीटी पहले से जुड़ चुका है।
IPL में AI की एंट्री! गूगल जेमिनी ने BCCI के साथ की 270 करोड़ रुपये की डील
IPL Jersey Sponsor: बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग के लिए एक बड़ी कमर्शियल डील की है। गूगल के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म जेमिनी ने 2026 सीजन के लिए लगभग 270 करोड़ रुपये की स्पॉन्सरशिप डील हासिल की है।
माना जा रहा है कि ये एग्रीमेंट तीन साल के लिए है। बोर्ड के एक अधिकारी के अनुसार, यह डील आईपीएल की ग्लोबल लोकप्रियता को दिखाती है और ये साबित करती है कि भारतीय क्रिकेट डिजिटल और टेक्नोलॉजी कंपनियों के लिए एक बड़ा मार्केट बन गया है।
मैदान पर छिड़ी एआई की महाजंग
दिलचस्प बात ये है कि तकनीक और एआई क्षेत्र की दो सबसे बड़ी कंपनियां अब भारतीय क्रिकेट में निवेश कर रही हैं। जेमिनी का मुकाबला सीधे चैटजीपीटी से है, और चैटजीपीटी पहले से ही विमेंस प्रीमियर लीग का आधिकारिक स्पॉन्सर है। इससे जाहिर होता है कि क्रिकेटिंग इकॉनमी अब सिर्फ खेल तक सीमित नहीं रही, बल्कि एआई समेत नई उभरती तकनीकी कंपनियों के लिए भी बड़ा निवेश क्षेत्र बन चुकी है।
🚨 GOOGLE 🤝 IPL PARTNERSHIP. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 20, 2026
- Google’s Gemini enters the IPL as one of the sponsor for 270cr in a 3 year deal. pic.twitter.com/CUAUdkJhPi
जर्सी और टाइटल स्पॉन्सरशिप में बड़े बदलाव
पिछले कुछ साल में न सिर्फ टाइटल और ऑन-ग्राउंड पार्टनरशिप में बड़े बदलाव हुए है, बल्कि जर्सी स्पॉन्सरशिप में भी बड़ा बदलाव आया है। पिछले साल, रियल मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म ड्रीम11 को सरकारी निर्देशों के बाद पीछे हटना पड़ा था, जिसके बाद अपोलो टायर्स ने जर्सी स्पॉन्सरशिप हासिल की। खबरों के मुताबिक, कंपनी ने इस स्पॉन्सरशिप के लिए लगभग 579 करोड़ रुपये का भुगतान किया।
टाटा ग्रुप अभी आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर है। दुनिया की सबसे पॉपुलर टी20 लीग होने के नाते, आईपीएल में हर साल कंपनियों के बीच कॉम्पिटिशन बढ़ता जा रहा है। फाइनेंशियल एनालिस्ट्स का मानना है कि आईपीएल की ब्रांड वैल्यू तेजी से बढ़ रही है और ये दुनिया भर की दूसरी स्पोर्ट्स लीग्स के मुकाबले बहुत ज्यादा आकर्षक बन गई है।
फैंस के लिए क्या होगा खास?
BCCI भी पहले ही संकेत दे चुका है कि भविष्य में एआई आधारित कंपनियां लीग में और सक्रिय होंगी। डब्ल्यूपीएल के दौरान बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा था कि, "एआई से लेकर मैन्युफैक्चरिंग और बेवरेज सेक्टर तक, कई बड़े ब्रांड इस साझेदारी के माध्यम से महिलाओं के क्रिकेट और फैंस के अनुभव को बेहतर बनाने में मदद करेंगे।"
Read More Here:
रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन