Vaibhav Suryavanshi: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अचानक अंडर-19 टीम को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है, जिसमें वैभव सूर्यवंशी को कप्तान बनाया गया है।
Vaibhav Suryavanshi: अचानक बड़ा फैसला! 14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने भारत के कप्तान; BCCI ने सौंपी जिम्मेदारी
BCCI Appoints Vaibhav Suryavanshi Captain: भारतीय क्रिकेट में प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन कभी-कभी कुछ फैसले सबको हैरान कर देते हैं। बीसीसीआई (BCCI) ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 से पहले 14 वर्षीय युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को अंडर-19 टीम का कप्तान नियुक्त कर एक बड़ा दांव खेला है।
बता दें कि भारतीय अंडर-19 टीम वर्ल्ड कप से पहले दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी, जहां वह 3 से 7 जनवरी के बीच मेजबान टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। यह दौरा खिलाड़ियों की तैयारी और टीम संयोजन के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।
BCCI ने Vaibhav Suryavanshi को क्यों सौंपी जिम्मेदारी?
इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने एक चौंकाने वाला और साहसिक फैसला लिया है। आयुष और विहान की गैरमौजूदगी में महज 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई है। दरअसल, वर्ल्ड कप कप्तान आयुष म्हात्रे और उपकप्तान विहान मल्होत्रा कलाई में चोट के चलते इस दौरे से बाहर हो गए हैं। दोनों खिलाड़ी फिलहाल बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ में अपनी चोट से उबरने की प्रक्रिया में जुटे हुए हैं और सीधे वर्ल्ड कप के दौरान टीम से जुड़ेंगे।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका शेड्यूल
- पहला वनडे: 3 जनवरी (विलोमूर पार्क)
- दूसरा वनडे: 5 जनवरी (विलोमूर पार्क)
- तीसरा वनडे: 7 जनवरी (विलोमूर पार्क)
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम
वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), आरोन जॉर्ज (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर.एस. अमरीश, कनिष्क चौहान, खिलन ए. पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उद्धव मोहन, युवराज गोहिल और राहुल कुमार।
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन