भारत दिसंबर में श्रीलंका की मेजबानी करेगा, BCCI ने जारी किया T20I सीरीज का पूरा शेड्यूल

IND vs SL: भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपनी ऐतिहासिक वनडे वर्ल्ड कप 2025 जीत के बाद पहली इंटरनेशनल सीरीज खेलने के लिए तैयार है। जिसके लिए बीसीसीआई ने शेड्यूल जारी कर दी है।

iconPublished: 28 Nov 2025, 02:38 PM
iconUpdated: 28 Nov 2025, 02:42 PM

BCCI Announces IND vs SL T20I Series Schedule: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार, 28 नवंबर को महिला टीम के दिसंबर शेड्यूल की घोषणा कर दी है। हाल ही में 2025 महिला वनडे वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचने वाली हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी अब श्रीलंका के खिलाफ 5 मैचों की T20I सीरीज खेलेगी।

ये वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद टीम का पहला इंटरनेशनल मुकाबला होगा, जिस पर पूरे देश की नजरें टिकी होंगी। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज को बोर्ड ने कैंसिल कर दिया था।

अहम है IND vs SL टी20 सीरीज

दरअसल, टीम इंडिया का इस अवधि में बांग्लादेश दौरा तय था, लेकिन दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव बढ़ने के कारण उसे स्थगित कर दिया गया। खाली पड़े स्लॉट को भरने के लिए बीसीसीआई ने तुरंत श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज फाइनल कर दी। यह सीरीज भारत के क्रिकेट कैलेंडर का अहम हिस्सा बन गई है, क्योंकि इससे टीम को वीमेन प्रीमियर लीग (WPL) और शुरुआती 2026 में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले आवश्यक मैच प्रैक्टिस मिलेगी।

BCCI announces women's IND vs SL T20I series Schedule, India host Sri Lanka team in december

भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज का वेन्यू

भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) टी20 सीरीज दो वेन्यू पर होगी। ये दो वेन्यू विशाखापत्तनम और तिरुवनंतपुरम है। पहले दो मैच 21 और 23 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेले जाएंगे, जहां 2025 महिला वर्ल्ड कप में बड़ी संख्या में दर्शक जुटे थे। इसके बाद टीमें तिरुवनंतपुरम जाएंगी, जहां 26, 28 और 30 दिसंबर को तीन मुकाबले होंगे।

वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया की नई शुरुआत

विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के बाद भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) टी20 सीरीज टीम इंडिया के लिए नई शुरुआत जैसी होगी। खिलाड़ी डब्ल्यूपीएल और विदेशी दौरों से पहले अपने खेल को निखार पाएंगे, जबकि टीम मैनेजमेंट नई प्रतिभाओं को परख सकेगा। श्रीलंका भी इसे 2026 के बिजी सीजन की तैयारी मान रहा है।

Read More Here:

WPL 2026: यूपी वारियर्स ने की बड़ी खरीदारी, नीता अंबानी ने चली शातिर चाल! देखें सभी पांच फ्रेंचाइजियों की फुल स्क्वॉड

शिखा पांडे के लिए UPW और RCB के बीच जोरदार टक्कर, किस टीम ने मारी बाजी? 2.4 करोड़ में किया साइन

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?