एशिया कप 2025 से पहले BCCI ने लीड स्पॉन्सर के लिए जारी किए आवेदन, फैंटेसी-पोर्नोग्राफी जैसी कंपनियों से जोड़े हाथ

BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के नए लीड स्पॉन्सर के लिए आवेदन जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने इसके लिए कुछ शर्तें भी रखी हैं।

iconPublished: 02 Sep 2025, 06:23 PM
iconUpdated: 02 Sep 2025, 11:34 PM

BCCI Invitation For New Lead Sponsor: भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी BCCI ने टीम इंडिया के लीड स्पॉन्सर के लिए आवेदन जारी कर दिए हैं। ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 आने के बाद ड्रीम11 ने भारतीय बोर्ड का साथ छोड़ दिया था। अब बोर्ड ने एशिया कप 2025 से पहले नए स्पॉन्सर की तलाश शुरू कर दी है।

BCCI ने नए स्पॉन्सर के लिए जारी किए आवेदनों में कुछ शर्तें भी रखी हैं, जिसमें ऑनलाइन गेमिंग, क्रिप्टोकरेंसी, तंबाकू या पोर्नोग्राफी में शामिल कंपनियां बिड नहीं कर सकेंगी।

BCCI ने जारी की रिलीज

भारतीय बोर्ड ने एक रिलीज जारी कर नए स्पॉन्सर के लिए आवेदन देते हुए कहा, "भारतीय बोर्ड नेशनल टीम के लीड स्पॉन्सर अधिकारों के लिए रुचि पत्र जारी करने की घोषणा करता है।"

कितनी तारीख तक कर सकते हैं आवेदन?

टेंडर खरीदने की आखिरी तारीख 12 सितंबर तय की गई है, जबकि बोली दस्तावेज जमा करने की तारीख 16 सितंबर रखी गई है।

ड्रीम इलेवन के साथ वक्त से पहले खत्म हुआ करार

बता दें कि BCCI ने ड्रीम इलेवन के साथ 2023 से 2026 तक करीब 358 करोड़ रुपये का करार किया था। लेकिन ऑनलाइन गेमिंग बिल आने के कारण यह करार वक्त से पहले ही समाप्त हो गया।

Indian team

स्पॉन्सर की रेस में दो कंपनियां

कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि BCCI के स्पॉन्सर की रेस में टोयोटा मोटर और फिनटेक 2 कंपनियां मौजूद हैं। हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय बोर्ड किसी टीम इंडिया का नया स्पॉन्सर चुनता है।

एशिया कप में बगैर स्पॉन्सर के उतरेगी टीम इंडिया

बोर्ड के स्पॉन्सर आवेदन से एक बात तो कहीं ना कहीं साफ हो गई कि भारतीय टीम एशिया कप में बगैर स्पॉन्सर के ही मैदान पर उतरेगी क्योंकि टेंडर खरीदने की आखिरी तारीख 12 सितंबर रखी गई है और एशिया कप की शुरुआत 09 सितंबर से होगी। भारतीय टीम एशिया कप में अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलेगी।

Read more: एशिया कप 2025 से पहले हेड कोच गौतम गंभीर को क्यों आई विराट कोहली की याद? VIDEO देख हो जाएंगे हैरान

एमएस धोनी के लिए हुक्का लगाओ और टीम में जगह पाओ? इरफान पठान के बयान ने पूर्व कप्तान पर उठाए सवाल

Follow Us Google News