ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेंगे कमबैक, BCCI ने की IND vs SA टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा

IND vs SA: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है।

iconPublished: 05 Nov 2025, 06:21 PM
iconUpdated: 05 Nov 2025, 06:37 PM

BCCI Announces India Squad for IND vs SA Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर और आक्रामक बल्लेबाज ऋषभ पंत की टेस्ट क्रिकेट में वापसी हो चुकी है। बीसीसीआई ने बुधवार, 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की।

साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ 15 सदस्यीय भारतीय टीम में ऋषभ पंत को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। उनकी वापसी से टीम की न सिर्फ बैटिंग लाइन-अप मजबूत होगी, बल्कि विकेटकीपिंग विभाग में भी अनुभव और ऊर्जा दोनों नजर आएंगे।

IND vs SA टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।

पंत की फिटनेस ने जीता भरोसा

ऋषभ पंत को जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ चोट लगी थी, जिसके बाद वो वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज नहीं खेल पाए थे। हालांकि, उन्होंने हाल ही में बेंगलुरु में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ हुए एक मुकाबले में अपनी फिटनेस और फॉर्म का शानदार प्रदर्शन किया।

BCCI announces India squad for IND vs SA Test series Rishabh Pant comeback, Harshit Rana and Karun Nair dropped
  • उस मैच में ऋषभ पंत ने इंडिया ए की कप्तानी की और दूसरी पारी में महत्वपूर्ण 90 रन बनाकर टीम को 275 रनों का लक्ष्य हासिल करने में मदद की।
  • ऋषभ पंत की इस पारी ने यह साफ कर दिया कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट की मांगों के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
  • ऋषभ पंत की वापसी के चलते एन जगदीशन को 15 सदस्यीय स्क्वॉड से बाहर जाना पड़ा।

कब और कहां होंगे मुकाबले?

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे।

  • पहला टेस्ट 14 नवंबर से कोलकाता में
  • दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में

गुवाहाटी पहली बार किसी टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा, जो वहां के दर्शकों के लिए ऐतिहासिक मौका रहेगा।

Read More Here:

Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन

IND vs SA Final: फाइनल में ऋचा घोष का टर्बो चार्ज! 34 रनों के साथ वर्ल्ड कप में बनाया नया रिकॉर्ड

45 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट के साथ खत्म किया 22 साल का सफर

Shreyas Iyer का दर्द नहीं सह पाई सूर्यकुमार यादव की मां, लाल साड़ी पहन छठ पूजा में श्रेयस अय्यर के लिए मांगी दुआ