Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए हुआ टीम इंडिया का एलान, RCB वाले जितेश शर्मा बने कप्तान; वैभव सूर्यवंशी भी टीम में

Asia Cup 2025 India Squad: बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया। इस बार आरसीबी वाले जितेश शर्मा को कप्तान बनाया गया, जबकि वैभव सूर्यवंशी भी टीम का हिस्सा हैं।

iconPublished: 04 Nov 2025, 10:46 AM
iconUpdated: 04 Nov 2025, 11:09 AM

Asia Cup 2025 India Squad: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कतर में होने वाले राइजिंग एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के 'ए' स्क्वॉड का एलान कर दिया है। बोर्ड ने मंगलवार (04 नवंबर) को 15 सदस्यीय टीम चुनी, जिसकी कप्तानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलने वाले जितेश शर्मा को सौंपी। वहीं टीम में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को भी जगह मिली है।

बता दें कि राइजिंग स्टार्स एशिया कप की 14 से 23 नवंबर के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें 'ए' और 'बी' दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में अफगानिस्तान-ए, बांग्लादेश-ए, श्रीलंका-ए और हांगकांग को रखा गया है। वहीं ग्रुप-बी में इंडिया-ए, पाकिस्तान-ए, ओमान और यूएई को रखा गया है।

दोहा में खेले जाएंगे मैच (Asia Cup 2025)

बीसीसीआई की मीडिया एडवाइजरी में बताया गया कि टूर्नामेंट के मुकाबले कतर के दोहा शहर के वेस्ट एंड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। राइजिंग स्टार्स एशिया कप में नॉकआउट सहित कुल 15 मैच होंगे, जिसमें 12 मुकाबले लीग स्टेज के होंगे।

टूर्नामेंट का पहला मुकाबला (Asia Cup 2025)

लीग स्टेज से लेकर सेमीफाइनल तक, टूर्नामेंट में एक दिन के अंदर 2-2 मैच खेले जाएंगे। इस एशिया कप का पहला मैच पाकिस्तान-ए और ओमान के बीच खेला जाएगा। वहीं इसी दिन दूसरा मुकाबला इंडिया-ए और यूएई के बीच होगा।

राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के लिए इंडिया-ए का स्क्वॉड

प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर (वीसी), सूर्यांश शेडगे, जितेश शर्मा (कप्तान) (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, विजय कुमार वैश्य, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुयश शर्मा।

टूर्नामेंट में टीम इंडिया का शेड्यूल (Asia Cup 2025)

पहला लीग मैच- इंडिया-ए बनाम यूएई, 14 नवंबर (शुक्रवार)

दूसरा लीग मैच- इंडिया-ए बनाम पाकिस्तान-ए, 16 नवंबर (रविवार)

तीसरा लीग मैच- इंडिया-ए बनाम ओमान, 18 नवंबर (मंगलवार)

Rising Stars Asia Cup 2025

Read more: Women's World Cup जीतने के बाद भी टीम इंडिया को नहीं मिली असली ट्रॉफी, क्या है इसके पीछे की वजह?

पाकिस्तानी फैंस ने गाया भारत का राष्ट्रगान, हरमनप्रीत एंड कंपनी की जीत पर मनाया जश्न; VIDEO वायरल

Mohammed Shami: दक्षिण अफ्रीका सीरीज में होगी मोहम्मद शमी की वापसी? गेंदबाज की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट