IND vs AUS ODI: एशिया कप के बीच BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा को जगह नहीं मिली।
IND vs AUS: BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए किया टीम का एलान, रजत पाटीदार और तिलक वर्मा बने कप्तान; रोहित-कोहली नहीं

IND vs AUS ODI: एशिया कप 2025 में आज यानी 14 सितंबर, रविवार को भारत बनाम पाकिस्तान का मैच है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है। 3 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में रजत पाटीदार और बाकी के 2 मैचों में तिलक वर्मा भारत की कप्तानी करेंगे। टीम से रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम गायब रहा।
बता दें कि रविवार को बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 30 सितंबर से इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान किया।
3 मैचों के लिए चुने गए 2 कप्तान (IND vs AUS)
बता दें कि सीरीज के पहले मुकाबले में रजत पाटीदार भारत की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे। फिर सीरीज के बाकी दोनों वनडे में तिलक वर्मा टीम से जुड़ेंगे और वही कप्तानी भी करेंगे। बाकी दो मैचों में रजत पाटीदार टीम के उपकप्तान के रूप में नजर आएंगे।
🚨 𝗡𝗘𝗪𝗦 🚨
— BCCI (@BCCI) September 14, 2025
India A squad for one-day series against Australia A announced.
All The Details 🔽https://t.co/V8QokLO6zr
रोहित शर्मा और विराट कोहली को मौका नहीं
बता दें कि भारत की सीनियर टीम को 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसके जरिए रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी लगभग तय मानी जा रही है। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ भी रोहित और कोहली को इंडिया-ए के स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

ऑस्ट्रेलिया-ए सीरीज के लिए इंडिया-ए का स्क्वॉड (IND vs AUS)
पहले वनडे के लिए टीम: रजत पाटीदार (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, सिमरजीत सिंह।
दूसरे और तीसरे वनडे के लिए टीम: तिलक वर्मा (कप्तान), रजत पाटीदार (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।
इंडिया-ए बनाम ऑस्ट्रेलिया-ए तीन वनडे मैचों का शेड्यूल
30 सितंबर (मंगलवार)- पहला मैच 1:30 PM, ग्रीन पार्क स्टेडियम (कानपुर)
03 अक्टूबर (शुक्रवार)- दूसरा मैच 1:30 PM, ग्रीन पार्क स्टेडियम (कानपुर)
05 अक्टूबर (रविवार)- तीसरा मैच 1:30 PM, ग्रीन पार्क स्टेडियम (कानपुर)