मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होते ही BCCI ने रातों-रात बदली इंडियन स्क्वॉड, 29 साल के इस विकेटकीपर को टीम में किया शामिल

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। यह टेस्ट मैच 23 जुलाई से 27 जुलाई तक मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था। अब पांचवें टेस्ट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नई टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। जिसमें ऋषभ पंत की जगह 29 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम में शामिल किया गया है।

iconPublished: 28 Jul 2025, 10:12 AM
iconUpdated: 28 Jul 2025, 10:14 AM

India squad for Oval Test: एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 अब अपने चरम पर पहुंच गई है। जहां भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चार टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। चार टेस्ट मैचों के बाद इंग्लैंड 2-1 से आगे है। आपको बता दें कि चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। जो 23 जुलाई से 27 जुलाई तक मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। इस टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नई टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है।

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। जिसके लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम में बदलाव किए हैं।

ऋषभ पंत हुए सीरीज से बाहर

चौथे टेस्ट मैच के पहले ही दिन ऋषभ पंत के पैर के अंगूठे में चोट लग गई थी। जिसके बाद उनके पैर का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया। रिटायर्ड हर्ट होने के बाद भी वह टूटी हुई उंगली के साथ लंगड़ाते रहे और पहली पारी में अर्धशतक जड़ा। लेकिन वह विकेटकीपिंग करने नहीं आए। अब बीसीसीआई (BCCI) ने पुष्टि कर दी है कि वह इस टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। अब उनकी जगह 29 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन को टीम में शामिल किया गया है।

एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में पंत का प्रदर्शन

एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में ऋषभ पंत ने चार टेस्ट मैचों की 7 पारियां खेलीं। इन 7 पारियों में उन्होंने 68.42 के औसत से 479 रन बनाए। इसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में चार टेस्ट मैचों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में पंत तीसरे नंबर पर हैं।

कौन हैं नारायण जगदीशन?

नारायण जगदीशन घरेलू क्रिकेट के एक विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने फर्स्ट क्लास में 3,373 रन (औसत 47.50) और लिस्ट ए में 2,728 रन (औसत 46.23) बनाए हैं। 2022-23 विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 8 मैचों में 830 रन बनाए, जिसमें 5 शतक शामिल हैं। वह लिस्ट ए में लगातार 5 शतक और 277 रनों की हाईएस्ट पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज हैं।

BCCI announce India squad for Oval Test IND vs ENG 5th Narayan Jagadeesan as Rishabh Pant replacement

BCCI ने ओवल टेस्ट के लिए किया टीम इंडिया का ऐलान

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह, एन जगदीसन (विकेटकीपर)।

Read More Here:

'ICC टूर्नामेंट नहीं खेलना...' एशिया कप 2025 में IND vs PAK मुकाबले पर भड़के दिग्गज भारतीय, दिया दो टूक बयान

Jasprit Bumrah लेने वाले हैं संन्यास? कोहली-रोहित-अश्विन के बाद बुमराह भी कहेंगे टेस्ट क्रिकेट को अलविदा! VIDEO ने मचाई सनसनी

Follow Us Google News