Shreyas Iyer: कई दिनों से चर्चा थी कि बीसीसीआई श्रेयस अय्यर को कप्तानी सौंप सकता है। अब एशिया कप 2025 शुरू होने से पहले बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी कर इसकी घोषणा की है।
एशिया कप के बीच बीसीसीआई ने दी Shreyas Iyer को बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे कप्तानी

Table of Contents
BCCI Announce India A Squad: टीम इंडिया एशिया कप 2025 में हिस्सा लेने के लिए यूएई गई हुई है। जहां टीम टूर्नामेंट के लिए जमकर प्रैक्टिस कर रही है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा ऐलान करते हुए श्रेयस अय्यर को कप्तान घोषित किया है। वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तानी करेंगे।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ए टीम भारत का दौरा करेगी। जहां दो इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बिच मल्टी-डे रेड बॉल मैच खेले जाएंगे। इसके बाद तीन वनडे मैच भी खेले जाएंगे। ये मैच अनऑफिशियल खेले जाएंगे है। बीसीसीआई ने इस दौरे में खेले जाने वाले रेड बॉल मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। जिसकी कप्तानी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को सौंपी गई है।
एशिया कप में Shreyas Iyer को किया गया था नजरअंदाज
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया था। हालांकि, जब एशिया कप 2025 के लिए टीम का ऐलान हुआ, तो उसमें श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का नाम नहीं था। जो चर्चा का विषय भी बना था।

इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को अक्टूबर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली वनडे सीरीज में टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। लेकिन उससे पहले उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मल्टी-डे रेड बॉल मैच के लिए इंडिया ए का कप्तान बनाया गया।
मल्टी-डे रेड बॉल मैच के लिए इंडिया ए स्क्वॉड
श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (वीसी और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नितीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बराड़, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर
एक्शन में दिखेंगे केएल राहुल और सिराज
बीसीसीआई ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया कि केएल राहुल और मोहम्मद सिराज को दूसरे मल्टी-डे मैच के लिए टीम में शामिल किया जाएगा और वे पहले मल्टी-डे मैच के बाद टीम में दो खिलाड़ियों की जगह लेंगे।
🚨 NEWS 🚨
— BCCI (@BCCI) September 6, 2025
India A squad for two multi-day matches against Australia A announced.
Details 🔽 #TeamIndiahttps://t.co/PJI6lWxeEQ pic.twitter.com/2gqZogQKnN
मल्टी-डे मैचों के शेड्यूल
- पहला मल्टी-डे मैच: 16 सितंबर से 19 सितंबर, सुबह 9:30 बजे (लखनऊ)
- दूसरा मल्टी-डे मैच: 23 सितंबर से 26 सितंबर, सुबह 9:30 बजे (लखनऊ)
Read More Here:
एशिया कप 2025 के लिए UAE ने किया 17 सदस्यीय टीम का एलान, 31 वर्षय पाकिस्तानी करेगा टीम की अगुवाई