टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत में खेलने से इनकार करने के बांग्लादेश के फैसले से BCB पर बड़ा आर्थिक संकट मंडरा रहा है। आईसीसी के प्रस्ताव ठुकराने के बाद बोर्ड को सैकड़ों करोड़ रुपये के नुकसान हो सकता है।
T20 वर्ल्ड कप में नहीं खेला तो BCB को लगेगा बड़ा झटका, करोड़ों का नुकसान तय
T20 WC 2026, Huge loss for BCB: टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और आईसीसी के बीच टकराव खुलकर सामने आ गया है। सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बांग्लादेश ने भारत में होने वाले मुकाबलों के लिए अपनी टीम भेजने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद पूरे टूर्नामेंट में उसकी भागीदारी पर सवाल खड़े हो गए हैं।
सरकार के इस फैसले ने न सिर्फ क्रिकेट जगत को चौंकाया है, बल्कि बांग्लादेश क्रिकेट की आर्थिक सेहत पर भी बड़ा खतरा पैदा कर दिया है। अगर बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होता है, तो इसका असर सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि बोर्ड की कमाई और भविष्य की योजनाओं पर भी गहरा प्रभाव पड़ेगा।
T20 WC 2026: सरकार का फैसला, भारत जाने से इनकार
बांग्लादेश ने साफ कर दिया है कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 WC 2026) में भारत जाकर मैच नहीं खेलेगा। युवा एवं खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत में सुरक्षा हालात को लेकर सरकार की चिंताएं बरकरार हैं और इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह फैसला पूरी तरह से सरकारी स्तर पर लिया गया है, न कि सिर्फ क्रिकेट बोर्ड का। इसके साथ ही आसिफ नजरुल ने आईसीसी पर भी गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि बांग्लादेश की मांगों को नजरअंदाज किया गया और ग्लोबल क्रिकेट बोर्ड ने उनके साथ अन्याय किया है।
T20 WC 2026: ICC ने ठुकराया प्रस्ताव
बीसीबी ने आईसीसी से अनुरोध किया था कि बांग्लादेश के ग्रुप मैच श्रीलंका में कराए जाएं, क्योंकि टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में हो रहा है। हालांकि आईसीसी बोर्ड मीटिंग में इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया। आईसीसी ने स्पष्ट कहा कि भारत में किसी तरह का सुरक्षा खतरा नहीं है और अगर बांग्लादेश भारत नहीं आता है, तो उसकी जगह किसी दूसरी टीम को टूर्नामेंट (T20 WC 2026) में शामिल किया जाएगा। इसके बावजूद बांग्लादेश ने अपना रुख नहीं बदला और कहा कि वह वर्ल्ड कप खेलना चाहता है, लेकिन भारत में नहीं। इसका सीधा मतलब है कि उसने टूर्नामेंट से हटने का फैसला कर लिया है।
T20 WC 2026: BCB को होगा सैकड़ों करोड़ का नुकसान
इस फैसले की सबसे बड़ी मार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की आर्थिक स्थिति पर पड़ने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी से मिलने वाली सालाना रेवेन्यू शेयर में से करीब 325 करोड़ बांग्लादेशी टका (लगभग 27 मिलियन अमेरिकी डॉलर या करीब 240 करोड़ भारतीय रुपये) का नुकसान हो सकता है।
इसके अलावा प्रसारण अधिकारों, प्रायोजन और अन्य व्यावसायिक स्रोतों से होने वाली कमाई में मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में 60 प्रतिशत या उससे ज्यादा की गिरावट का अनुमान है। खिलाड़ियों को भी मैच फीस, बोनस और प्राइज मनी से हाथ धोना पड़ सकता है, जिससे टीम के मनोबल पर असर पड़ना तय है।
T20 WC 2026: भारत-बांग्लादेश सीरीज भी संकट में
इस पूरे विवाद का असर बाइलेटरल क्रिकेट पर भी साफ दिख सकता है। अगस्त-सितंबर में भारत का प्रस्तावित बांग्लादेश दौरा रद्द होने की कगार पर है। यह सीरीज टीवी प्रसारण अधिकारों के लिहाज से बेहद अहम मानी जाती है और इसे बाकी 10 बाइलेटरल मैचों के बराबर आंका जाता है।
गौरतलब है कि टीम इंडिया का यह दौरा पहले 2025 में होना था, जिसे बीसीसीआई ने आगे बढ़ाया था। हालांकि इसी महीने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने दौरे का शेड्यूल जारी किया है, लेकिन मौजूदा हालात में यह दौरा भी मुश्किल में नजर आ रहा है। अगर ऐसा हुआ, तो बीसीबी को एक और बड़ा आर्थिक झटका लग सकता है।
Read More Here:
रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन