बांग्लादेश क्रिकेट में घमासान, खिलाड़ियों की धमकी के आगे झुका बोर्ड; डायरेक्टर को हटाया
तमीम इकबाल पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद बांग्लादेश क्रिकेट में बड़ा विवाद खड़ा हो गया। खिलाड़ियों के बहिष्कार और बीपीएल मैच रुकने के बाद बोर्ड दबाव में आया और नजमुल इस्लाम को उनके पद से हटाना पड़ा।
BCB sacks their director: बांग्लादेश क्रिकेट इस वक्त अपने सबसे बड़े आंतरिक संकटों में से एक से गुजर रहा है। एक बयान ने ऐसा तूफान खड़ा किया कि खिलाड़ियों ने सीधा बोर्ड के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। मामला सिर्फ सम्मान का नहीं, बल्कि खिलाड़ियों की गरिमा और अधिकारों से जुड़ा बन गया, जिसने पूरे सिस्टम को हिला कर रख दिया।
हालात इतने बिगड़ गए कि घरेलू लीग का पहला मुकाबला तक शुरू नहीं हो सका। टॉस के लिए अंपायर मैदान पर मौजूद थे, लेकिन कप्तानों ने उतरने से इनकार कर दिया। खिलाड़ियों की एकजुटता और सख्त रुख के आगे आखिरकार बोर्ड को झुकना पड़ा और बड़ा फैसला लेना पड़ा।
BCB: तमीम इकबाल पर टिप्पणी से भड़का विवाद
पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी तमीम इकबाल को लेकर बीसीबी डायरेक्टर नजमुल इस्लाम ने आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। उन्हें ‘इंडियन एजेंट’ कहे जाने के बाद खिलाड़ियों में गुस्सा फूट पड़ा। इसे न सिर्फ व्यक्तिगत हमला माना गया, बल्कि पूरे बांग्लादेशी क्रिकेटरों के सम्मान पर चोट के तौर पर देखा गया।
इसके बाद खिलाड़ियों के हित में काम करने वाली एसोसिएशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ कर दिया कि जब तक नजमुल इस्लाम अपने पद से हटाए नहीं जाते, कोई भी खिलाड़ी किसी भी फॉर्मेट में मैदान पर नहीं उतरेगा। यह चेतावनी सीधी और निर्णायक थी।
BCB: खिलाड़ियों की धमकी, बीपीएल का मैच रुका
खिलाड़ियों की इस चेतावनी का असर तुरंत दिखा। बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2026 का पहला मुकाबला तय समय पर शुरू ही नहीं हो सका। नौखाली एक्सप्रेस और चट्टोग्राम रॉयल्स के बीच होने वाले मैच में टॉस तक नहीं हुआ, क्योंकि दोनों टीमों के कप्तान मैदान पर पहुंचे ही नहीं।
रेफरी के मैदान पर मौजूद रहने के बावजूद मैच का न शुरू होना बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के लिए बड़ी किरकिरी बन गया। यह साफ संकेत था कि खिलाड़ी अब सिर्फ बयान नहीं, बल्कि ठोस कदम उठाने को तैयार हैं।
BCB: बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला, डायरेक्टर हटाए गए
बढ़ते दबाव के बीच आखिरकार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को कड़ा फैसला लेना पड़ा। बीसीबी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नजमुल इस्लाम को फाइनेंस कमेटी के चेयरमैन पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।
बोर्ड ने साफ किया कि यह फैसला संगठन के सर्वोत्तम हित और सुचारू कामकाज को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। साथ ही यह भी बताया गया कि अगले आदेश तक फाइनेंस कमेटी के कार्यवाहक चेयरमैन की जिम्मेदारी बीसीबी अध्यक्ष खुद संभालेंगे।
BCB: खिलाड़ियों को मनाने की कोशिश में बोर्ड
डायरेक्टर को हटाने के बाद बीसीबी ने खिलाड़ियों से बांग्लादेश प्रीमियर लीग में लौटने की अपील भी की। बोर्ड ने कहा कि खिलाड़ियों का सम्मान और गरिमा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और वह हर हाल में क्रिकेटरों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
बीसीबी (BCB) ने उम्मीद जताई कि इस चुनौतीपूर्ण दौर में खिलाड़ी पेशेवर रवैया दिखाते हुए बांग्लादेश क्रिकेट के हित में मैदान पर वापसी करेंगे। हालांकि, यह साफ है कि इस पूरे घटनाक्रम ने बांग्लादेश क्रिकेट के भीतर गहरे मतभेदों को उजागर कर दिया है, जिनका असर आने वाले दिनों में भी देखने को मिल सकता है।