'हम पीछे नहीं हटेंगे...' टी20 वर्ल्ड कप वेन्यू को लेकर अड़ा बांग्लादेश; BCB अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान

T20 World Cup 2026: भारत और बांग्लादेश के बीच जारी क्रिकेट विवाद अब एक गंभीर कूटनीतिक मोड़ ले चुका है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 की सह-मेजबानी कर रहे भारत के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने नई मुश्किल खड़ी कर दी है।

iconPublished: 07 Jan 2026, 10:35 PM
iconUpdated: 07 Jan 2026, 11:34 PM

BCB-ICC Conflict on T20 World Cup 2026 Venue: भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट से जुड़ा विवाद अब मैदान से निकलकर बोर्डरूम तक पहुंच गया है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 की सह-मेजबानी भारत और श्रीलंका कर रहे हैं, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने साफ संकेत दे दिए हैं कि वह सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत में अपने मैच खेलने के पक्ष में नहीं है।

इस मुद्दे पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि बोर्ड अपने अधिकारों के लिए अंत तक संघर्ष करेगा।

आईसीसी ने मांग नहीं ठुकराई?

मीडिया में चल रही उन खबरों को अमीनुल इस्लाम ने 'प्रोपेगेंडा' बताया जिनमें कहा जा रहा था कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने उनकी मांग खारिज कर दी है। उन्होंने साफ किया कि आईसीसी के साथ बातचीत का दौर जारी है। आईसीसी ने बोर्ड से उन विशिष्ट समस्याओं की लिस्ट मांगी है जिनके कारण वे भारत नहीं आना चाहते। फिलहाल बोर्ड इन दस्तावेजों को तैयार करने में जुटा है।

BCB अध्यक्ष का बड़ा बयान

ढाका में पत्रकारों से बात करते हुए बीसीबी (BCB) अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने साफ किया कि बांग्लादेश अपनी टीम को भारत भेजने के लिए फिलहाल तैयार नहीं है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार बांग्लादेश को अपने चार लीग मैच कोलकाता और मुंबई में खेलने हैं, लेकिन बोर्ड इसे श्रीलंका शिफ्ट कराना चाहता है।

Aminul Islam Bulbul

बीसीबी अध्यक्ष ने कहा, "हमारी जिम्मेदारी सिर्फ 15 खिलाड़ियों तक सीमित नहीं है। हमारे साथ पत्रकार, प्रायोजक (Sponsors) और बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी भी यात्रा करते हैं। जब तक सुरक्षा की स्थिति में ठोस सुधार नहीं होता, हम आईसीसी के सामने अपना पक्ष मजबूती से रखते रहेंगे। हमने पहले कभी ऐसी मांग नहीं की, लेकिन मौजूदा हालात में यह चिंता वाजिब है।"

क्यों बना ऐसा माहौल?

इस पूरे गतिरोध की जड़ में आईपीएल 2026 और तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान हैं। दरअसल, बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हुए हमलों और सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए बीसीसीआई (BCCI) ने सुरक्षा कारणों से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को मुस्तफिजुर को रिलीज करने का निर्देश दिया था। इसे बांग्लादेश ने अपने अपमान के तौर पर देखा और जवाबी कार्रवाई करते हुए न केवल आईपीएल के प्रसारण पर बैन लगाया, बल्कि अब वर्ल्ड कप के वेन्यू को लेकर भी अड़ गया है।

Read More Here:

Vishal Jayswal Exclusive: इत्तेफाक या प्लान? विशाल जयसवाल ने विराट कोहली को कैसा किया आउट? SPORTS YAARI पर खोला राज

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?