BBL 2025-26: सिडनी सिक्सर्स को हराकर पर्थ स्कॉर्चर्स बना चैंपियन, MI-CSK को पीछे छोड़ रचा इतिहास

BBL 2025-26 के फाइनल में पर्थ स्कॉर्चर्स ने सिडनी सिक्सर्स को एकतरफा मुकाबले में हराकर छठी बार खिताब जीता और टी20 लीग इतिहास में सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन गई।

iconPublished: 25 Jan 2026, 06:07 PM

बिग बैश लीग 2025-26 का फाइनल मुकाबला क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास रहा, जहां पर्थ स्कॉर्चर्स ने एकतरफा अंदाज में सिडनी सिक्सर्स को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। पर्थ स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में स्कॉर्चर्स ने हर विभाग में शानदार प्रदर्शन करते हुए छठी बार बीबीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

इस जीत के साथ ही पर्थ स्कॉर्चर्स ने टी20 लीग इतिहास में नया रिकॉर्ड बना दिया। स्कॉर्चर्स अब दुनिया की किसी भी टी20 लीग में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम बन गई है। उन्होंने आईपीएल की दिग्गज टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स, साथ ही कैरेबियन प्रीमियर लीग की ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम 5-5 खिताब दर्ज हैं।

BBL: पर्थ स्कॉर्चर्स की ऐतिहासिक जीत

फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पर्थ स्कॉर्चर्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो पूरी तरह सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 132 रन पर सिमट गई। शुरुआत से ही स्कॉर्चर्स के गेंदबाजों ने दबाव बना लिया और सिक्सर्स के बल्लेबाज खुलकर खेल नहीं पाए।
युवा तेज गेंदबाज महली बीयर्डमैन ने 2 विकेट लेकर 29 रन दिए, जबकि झाय रिचर्डसन और डेविड पायने ने 3-3 विकेट झटककर सिक्सर्स की कमर तोड़ दी।

BBL: सिडनी सिक्सर्स की बल्लेबाजी रही फीकी

सिडनी सिक्सर्स की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, जिनका बल्ला पिछले मैचों में खूब चला था, फाइनल में सिर्फ 24 रन ही बना सके। जोश फिलिप और कप्तान मोइसेस हेनरिक्स ने भी 24-24 रन बनाए, लेकिन मिडिल ऑर्डर की नाकामी के चलते टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में असफल रही।

Perth Scorchers lift their sixth BBL title, Perth Scorchers vs Sydney Sixers, BBL, Final, Optus Stadium, January 25, 2026

BBL: स्कॉर्चर्स ने आसानी से किया लक्ष्य हासिल

133 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स की शुरुआत शानदार रही। मिचेल मार्श और फिन एलन ने पहले विकेट के लिए 80 रनों की अहम साझेदारी कर मैच को लगभग एकतरफा बना दिया।
मिचेल मार्श ने 44 रनों की दमदार पारी खेली, जबकि फिन एलन ने 36 रन बनाए। इसके बाद जोश इंग्लिस ने नाबाद 29 रन बनाकर टीम को 17.3 ओवर में ही जीत दिला दी।

BBL: टी20 इतिहास में पर्थ स्कॉर्चर्स का दबदबा

इस जीत के साथ पर्थ स्कॉर्चर्स ने न सिर्फ बीबीएल 2025-26 का खिताब जीता, बल्कि टी20 लीग क्रिकेट में अपनी बादशाहत भी साबित कर दी। छठे खिताब के साथ स्कॉर्चर्स अब टी20 लीग इतिहास की सबसे सफल टीम बन चुकी है।

Read More Here:

ICC ने जारी किया टी20 वर्ल्ड कप 2026 का नया शेड्यूल, क्या हुआ बड़ा बदलाव? जानें पूरा मामला

रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन