Shaheen Afridi: बिग बैश लीग 2025-26 में ब्रिस्बेन हीट की ओर से खेलते हुए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने मैच के दौरान एक ऐसी हरकत कर डाली की अंपायर को बीच ओवर में ही अफरीदी से गेंद छीननी पड़ी।
VIDEO: फिर हुई पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती, शाहीन अफरीदी ने बीच मैच कर डाला कुछ ऐसा; अंपायर ने छीन ली गेंद
Table of Contents
BBL 2025-26, Shaheen Afridi: बिग बैश लीग 2025-26 के दूसरे मैच में ब्रिस्बेन हीट और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच जीलॉन्ग में टक्कर हुई। इस मैच के साथ पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने ब्रिस्बेन हीट के लिए अपना पहला बीबीएल मैच खेला, लेकिन उनका डेब्यू कुछ खास नहीं रहा।
ऊपर से अफरीदी ने इस मैच के दौरान एक ऐसी हरकत कर डाली कर डाली की उनके साथ-साथ पूरे पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्ज्ती हो गई। हद तो तब हो गई जब शाहीन (Shaheen Afridi) ने ये कारनामा एक बार नहीं दो बार किया और अंपायर को उनसे बीच ओवर में ही गेंद छीननी पड़ी।
Shaheen Afridi ने जमकर लुटाए रन
मेलबर्न रेनेगेड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 212 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया, इस दौरान शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) ने जमकर रन लुटाए और बीच ओवर में उन्हें गेंदबाजी से भी रोक दिया गया। शाहीन अफरीदी के लिए ये मैच बुरा सपना साबित हुआ। उन्होंने अपने स्पेल में सिर्फ 2.4 ओवर फेंके और 43 रन लुटा दिए, वो भी बिना कोई विकेट हासिल किए। उनका इकॉनमी रेट 16 से ऊपर का रहा।
wd 1 6 2 4 1 4
— KFC Big Bash League (@BBL) December 15, 2025
19 off this Shaheen Afridi over 😳 #BBL15 pic.twitter.com/yFT2xmrVud
⚡️DEBUT TO FORGET FOR SHAHEEN⚡️
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 15, 2025
Playing his 1st ever BBL match, Shaheen Afridi was forced out of the attack in his 3rd over for bowling two beamers.
2.4-0-43-0 😳 pic.twitter.com/DRjOrwaIE2
अंपायर ने बीच ओवर में अफरीदी से छीनी गेंद
सबसे बड़ी दिक्कत तब आई जब उनके तीसरे ओवर में दो हाई फुल टॉस गेंदें फेंकने के कारण अंपायर ने उन्हें आगे गेंदबाजी करने से रोक दिया। क्रिकेट के नियमों के मुताबिक, एक ओवर में दो खतरनाक हाई फुल टॉस (बीमर) फेंकने पर गेंदबाज को ओवर से हटा या जाता है। इस नियम के चलते शाहीन को भी बीच ओवर में ही गेंदबाजी से हटा दिया गया।
Wow.
— KFC Big Bash League (@BBL) December 15, 2025
On his BBL debut, Shaheen Afridi has been removed from the attack! #BBL15 pic.twitter.com/IhDLsKFfJi
पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती
शाहीन शाह अफरीदी इस मैच में शुरुआत से ही महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में 9 रन खर्च किए। इसके बाद दूसरा ओवर और भी महंगा रहा और उन्होंने कुल 19 रन लुटा दिए। लेकिन तीसरे ओवर में तो वह पूरी तरह फ्लॉप रहे, उन्होंने 4 गेंदों में ही 15 रन खर्च कर दिए, जिसमें 3 नो बॉल भी शामिल रहीं। इस तरह का निराशाजनक प्रदर्शन कर शाहीन अफरीदी ने खुद के साथ-साथ पाकिस्तान की भी नाक दुनिया के सामने कटा दी।