VIDEO: फिर हुई पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती, शाहीन अफरीदी ने बीच मैच कर डाला कुछ ऐसा; अंपायर ने छीन ली गेंद

Shaheen Afridi: बिग बैश लीग 2025-26 में ब्रिस्बेन हीट की ओर से खेलते हुए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने मैच के दौरान एक ऐसी हरकत कर डाली की अंपायर को बीच ओवर में ही अफरीदी से गेंद छीननी पड़ी।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 15 Dec 2025, 04:55 PM
iconUpdated: 15 Dec 2025, 05:12 PM

BBL 2025-26, Shaheen Afridi: बिग बैश लीग 2025-26 के दूसरे मैच में ब्रिस्बेन हीट और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच जीलॉन्ग में टक्कर हुई। इस मैच के साथ पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने ब्रिस्बेन हीट के लिए अपना पहला बीबीएल मैच खेला, लेकिन उनका डेब्यू कुछ खास नहीं रहा।

ऊपर से अफरीदी ने इस मैच के दौरान एक ऐसी हरकत कर डाली कर डाली की उनके साथ-साथ पूरे पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्ज्ती हो गई। हद तो तब हो गई जब शाहीन (Shaheen Afridi) ने ये कारनामा एक बार नहीं दो बार किया और अंपायर को उनसे बीच ओवर में ही गेंद छीननी पड़ी।

Shaheen Afridi ने जमकर लुटाए रन

मेलबर्न रेनेगेड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 212 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया, इस दौरान शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) ने जमकर रन लुटाए और बीच ओवर में उन्हें गेंदबाजी से भी रोक दिया गया। शाहीन अफरीदी के लिए ये मैच बुरा सपना साबित हुआ। उन्होंने अपने स्पेल में सिर्फ 2.4 ओवर फेंके और 43 रन लुटा दिए, वो भी बिना कोई विकेट हासिल किए। उनका इकॉनमी रेट 16 से ऊपर का रहा।

अंपायर ने बीच ओवर में अफरीदी से छीनी गेंद

सबसे बड़ी दिक्कत तब आई जब उनके तीसरे ओवर में दो हाई फुल टॉस गेंदें फेंकने के कारण अंपायर ने उन्हें आगे गेंदबाजी करने से रोक दिया। क्रिकेट के नियमों के मुताबिक, एक ओवर में दो खतरनाक हाई फुल टॉस (बीमर) फेंकने पर गेंदबाज को ओवर से हटा या जाता है। इस नियम के चलते शाहीन को भी बीच ओवर में ही गेंदबाजी से हटा दिया गया।

पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती

शाहीन शाह अफरीदी इस मैच में शुरुआत से ही महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में 9 रन खर्च किए। इसके बाद दूसरा ओवर और भी महंगा रहा और उन्होंने कुल 19 रन लुटा दिए। लेकिन तीसरे ओवर में तो वह पूरी तरह फ्लॉप रहे, उन्होंने 4 गेंदों में ही 15 रन खर्च कर दिए, जिसमें 3 नो बॉल भी शामिल रहीं। इस तरह का निराशाजनक प्रदर्शन कर शाहीन अफरीदी ने खुद के साथ-साथ पाकिस्तान की भी नाक दुनिया के सामने कटा दी।

Read More: पाकिस्तान ने फिर मारी अपने पैर पर कुल्हाड़ी! IPL से होगी PSL की टक्कर? मोहसिन नकवी ने की बड़ी घोषणा

IND vs SA: धर्मशाला में हेड कोच गौतम गंभीर ने आखिरी ओवर से पहले चली ऐसी चाल, ढेर हो पूरी साउथ अफ्रीका टीम

रेस्टोरेंट में छुपकर बचाई जान, ऑस्ट्रेलिया के बोंडी बीच पर बाल-बाल बचे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान; सुनाई आपबीती