BBL 2025-26: एश्टन टर्नर का टूटा दिल, 99 रन पर ही थमी शानदार पारी; दूसरे छोर पर करते रह गए इंतजार

BBL 2025-26 में पर्थ स्कॉर्चर्स के कप्तान एश्टन टर्नर पहला टी20 शतक लगाने से महज एक रन दूर रह गए। आखिरी ओवर में स्ट्राइक न मिलने के कारण उनकी शानदार पारी 99 रन पर थम गई।

iconPublished: 30 Dec 2025, 05:44 PM
iconUpdated: 30 Dec 2025, 06:07 PM

BBL 2025-26: बिग बैश लीग 2025-26 में पर्थ स्कॉर्चर्स के कप्तान एश्टन टर्नर उस पल के बेहद करीब पहुंचकर भी इतिहास रचने से चूक गए, जिसका हर बल्लेबाज सपना देखता है। सिडनी थंडर के खिलाफ मुकाबले में टर्नर ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की, लेकिन महज एक रन से उनका पहला टी20 शतक अधूरा रह गया। 99 रन पर नाबाद पारी खेलने के बावजूद आखिरी ओवर में स्ट्राइक न मिलने का दर्द उनके चेहरे पर साफ नजर आया।

मैच के अंतिम पलों में टर्नर दूसरे छोर पर खड़े होकर बस इंतजार ही करते रह गए। जिस तरह से उनकी पारी चल रही थी, फैंस को पूरा यकीन था कि पर्थ के कप्तान शतक पूरा कर लेंगे, लेकिन क्रिकेट के इस अनिश्चित खेल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि यहां आखिरी गेंद तक कुछ भी हो सकता है।

BBL 2025-26: आखिरी ओवर में छिन गया शतक का सपना

एश्टन टर्नर ने पारी के अंतिम ओवर की पहली दो गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़े और फिर एक सिंगल लिया। इसके बाद उन्होंने अपने साथी एश्टन एगर को बड़े शॉट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया।

एगर ने एक चौका लगाया, लेकिन अगली ही गेंद पर आउट हो गए। नए बल्लेबाज जोएल पेरिस भी खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। इस तरह अंतिम तीन गेंदों पर टर्नर को स्ट्राइक नहीं मिल सकी और उनका पहला टी20 शतक महज एक रन से रह गया।

BBL 2025-26: करियर की बेस्ट टी20 पारी, फिर भी अधूरापन

99 रन की यह पारी एश्टन टर्नर के टी20 करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी रही। इससे पहले उनका सर्वाधिक स्कोर 84* था। यह उनके टी20 करियर का 17वां अर्धशतक भी रहा। 32 साल के टर्नर ने इस पारी के साथ टी20 क्रिकेट में 4000 रन भी पूरे किए। उनका औसत करीब 25 और स्ट्राइक रेट 140 से ज्यादा का है, जो उन्हें इस फॉर्मेट का खतरनाक बल्लेबाज बनाता है। अगर वह शतक पूरा कर लेते, तो यह BBL इतिहास का तीसरा सबसे तेज शतक होता।

Image

BBL 2025-26: मुश्किल हालात में आए, पारी को बनाया यादगार

पर्थ स्कॉर्चर्स की हालत तब खराब थी, जब टर्नर छठे ओवर में 34/3 के स्कोर पर बल्लेबाजी करने उतरे। पावरप्ले के आखिरी ओवरों में उन्होंने लगातार दो चौके लगाकर टीम को संभाला। नौवें ओवर में उन्होंने क्रिस ग्रीन को निशाना बनाते हुए तीन छक्के और एक चौका जड़ा। सिर्फ 22 गेंदों में अर्धशतक पूरा करने के बाद टर्नर रुके नहीं। एरन हार्डी के साथ मिलकर उन्होंने पावर सर्ज के दौरान 35 रन बटोरे और डेथ ओवर्स में भी गेंदबाजों पर कहर बरपाया।

Read more: पूर्व PM खालिदा जिया के निधन से थमा बांग्लादेश प्रीमियर लीग का रोमांच, टल गए आज के डबल-हेडर मुकाबले

Pitch Rating: ईडन गार्डन के आगे टिक नहीं पाया ऑस्ट्रेलिया, ICC ने पिच रेटिंग से खोल दी दुनिया की आंखें

IND vs NZ: 11 जनवरी से शुरू होगी वनडे सीरीज, BCCI ने अब तक नहीं किया स्क्वाड का ऐलान; क्या है वजह?