'कोहली-रोहित के मामले में दखल नहीं...' एडिलेड वनडे से पहले कोच ने कह डाली अजीबो-गरीब बात, फैंस हैरान

Sitanshu Kotak: एडिलेड में दूसरे वनडे मुकाबले से पहले टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म को लेकर ऐसा अटपटा बयान दिया है जिसे सुनकर फैंस भी पूरी तरह से हैरान हो गए।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 22 Oct 2025, 11:31 AM
iconUpdated: 22 Oct 2025, 11:44 AM

IND vs AUS 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने 7 विकेट से गंवा दिया है। इस मुकाबले में लंबे समय बाद वापसी कर रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। एक ओर रोहित शर्मा जहां सिर्फ 8 रन बना पाए थे तो दूसरी ओर तो कोहली खाता तक नहीं खोल पाए थे।

अब टीम इंडिया पर्थ वनडे के बाद से एडिलेड में दूसरा मुकाबला खेलने की तैयारियों में जुटी हुई है। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक (Sitanshu Kotak) ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म को लेकर ऐसा अटपटा बयान दिया है जिसे सुनकर फैंस भी पूरी तरह से हैरान हो गए।

पर्थ में फेल रहे रोहित-कोहली

टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक (Sitanshu Kotak) ने कहा कि विराट और रोहित की बैटिंग प्रैक्टिस में दखलअंदाजी देना सही नहीं है। कोटक के मुताबिक जबतक बहुत ज्यादा जरूरी ना हो उनकी प्रक्रिया में दखल देने से बचना चाहिए। बैटिंग कोच ने ये भी कहा कि चाहे विराट-रोहित पर्थ में फेल रहे हों लेकिन इसका मतलब ये नहीं था कि वह लय में नहीं थे।

Image 53

रोहित-कोहली की फॉर्म पर क्या बोले कोच Sitanshu Kotak?

सितांशु कोटक (Sitanshu Kotak) से एडिलेड मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित-कोहली की फॉर्म के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘उन्होंने आईपीएल खेला है। तैयारी बहुत अच्छी रही है। मुझे लगता है कि मौसम की वजह से दिक्कतें आई। अगर ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी के लिए आता तो उसकी भी स्थिति ऐसी ही होती। जब चार-पांच बार रुकावट आती है और हर दो ओवर में आप अंदर जाकर वापस बाहर आते हैं तो ये आसान नहीं होता।’

Sitanshu Kotak defend Rohit Sharma Virat Kohli Form ahead of IND vs AUS 2nd ODI
Sitanshu Kotak defend Rohit Sharma Virat Kohli Form ahead of IND vs AUS 2nd ODI

इसके बाद सितांशु कोटक (Sitanshu Kotak) से पूछा गया कि क्या विराट-रोहित को बल्लेबाजी कोच के मार्गदर्शन की जरूरत है? तो उन्होंने कहा कि उनका मानना ​​है कि जब तक बहुत जरूरी न हो तब तक कम से कम दखल दिया जाना चाहिए। रोहित और विराट दोनों अच्छी लय में हैं और उन्होंने नेट्स पर अच्छी बल्लेबाजी की है।

रोहित-कोहली ने की जमकर प्रैक्टिस

आपको बता दें कि एडिलेड में मंगलवार को टीम इंडिया ने जमकर अभ्यास किया और रोहित-विराट अच्छे नजर आए। रोहित और विराट ने नेट्स पर एक घंटे तक बैटिंग की। अब देखना ये है कि विराट-रोहित एडिलेड में कैसा प्रदर्शन करते हैं। एडिलेड में दूसरा वनडे गुरुवार को सुबह 9 बजे से खेला जाएगा। इस मैच को टीम इंडिया नहीं जीती तो सीरीज हाथ से निकल जाएगी।

Rohit Sharma-Virat Kohli
Rohit Sharma-Virat Kohli

विराट कोहली का एडिलेड में जलवा

एडिलेड ओवल में टीम इंडिया ने अभी तक 15 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 9 मैच अपने नाम किए, जबकि 5ं मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान एक मैच टाई रहा। एडिलेड के मैदान पर विराट कोहली बल्ले से आग उगलते हैं। इस ग्राउंड पर उनके आंकड़े धमाकेदार हैं। कोहली ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक भी एडिलेड में ही ठोका था।

Read More: IND vs AUS 2nd ODI Live Streaming: कितने बजे से खेला जाएगा दूसरा वनडे? यहां बिल्कुल फ्री देख सकेंगे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

IND vs AUS: भारतीय फैंस का फिर टूटेगा दिल! पर्थ के बाद एडिलेड में भी बारिश करेगी मजा खराब? दूसरे वनडे से पहले जानें मौसम का हाल

IND vs AUS: जीत की पटरी पर लौटने के लिए टीम इंडिया ने कसी कमर, एडिलेड में खिलाड़ियों ने शुरू की तैयारी; PHOTOS