Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया दुबई में नेट्स प्रैक्टिस कर रही है। इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेला जाना है। इससे पहले तिलक वर्मा (Tilak Varma) जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं।
बैटिंग-बॉलिंग, फील्डिंग... सब कर डाला, भारतीय प्रैक्टिस सेशन में किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा हैरान किया? SPORTS YAARI के एक्सक्लूसिव VIDEO में हुआ खुलासा

Tilak Varma Practice Session in Dubai: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया दुबई में जमकर प्रैक्टिस कर रही है। जिसकी शुरुआत 5 सितंबर से ही हो गई थी। इसी प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक भारतीय क्रिकेटर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जिसने सभी को हैरान कर दिया। इस खिलाड़ी का नाम तिलक वर्मा है। प्रैक्टिस के दौरान उनकी एक्टिविटी के बारे में स्पोर्ट्स यारी के एक्सक्लूसिव वीडियो में बताया गया है।
बता दें कि एशिया कप का पहला मैच 9 सितंबर से खेला जाना है। वहीं, इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का अभियान 10 सितंबर से शुरू होगा। फिर 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है।
तिलक वर्मा ने सबको किया हैरान
6 सितंबर को टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने अपनी मेहनत और समर्पण से सभी को चौंका दिया। अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने प्रैक्टिस के दौरान गेंदबाजी भी की। लेकिन हैरान करने वाली बात ये रही कि तिलक वर्मा ने पहले अपनी बल्लेबाजी पूरी की, उसके बाद फील्डिंग ड्रिल्स और कैचिंग प्रैक्टिस में हिस्सा लिया।
View this post on Instagram
इसके बाद तिलक वर्मा ने गेंदबाजी भी की और वह सेशन भी खत्म कर लिया। इतना सब करने के बाद भी तिलक ने आराम नहीं किया, बल्कि दोबारा नेट्स में जाकर बल्लेबाजी की। आखिर तक नेट्स में डटे रहने वाले खिलाड़ी तिलक ही रहे। जब पूरी टीम प्रैक्टिस खत्म कर रिफ्रेशमेंट और आराम के लिए फर्स्ट फ्लोर की ओर चली गई, तब भी तिलक वर्मा (Tilak Varma) नेट्स में बल्लेबाजी कर रहे थे। आज के सेशन में वो आखिरी बल्लेबाज बने जो नेट्स से बाहर आए। तिलक वर्मा का यह समर्पण टीम के लिए प्रेरणादायी माना जा रहा है।

Tilak Varma के टी20 आंकड़े
तिलक वर्मा ने 3 अगस्त 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। वहीं, उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच 2 फरवरी 2025 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने अब तक 25 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 49.93 के औसत से 749 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 120 रन है।
एशिया कप 2025 इंडिया शेड्यूल
- 10 सितंबर: भारत बनाम यूएई
- 14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान
- 19 सितंबर: भारत बनाम ओमान
- 20 से 26 सितंबर: सुपर फोर
- 28 सितंबर: फाइनल
Read More Here:
एशिया कप के बीच बीसीसीआई ने दी Shreyas Iyer को बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे कप्तानी