Shreyas Iyer: एशिया कप 2025 के स्क्वाड में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली, जिसके बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने उनके बारे में बड़े दावे किए हैं।
'श्रेयस अय्यर अगर पाकिस्तान में…', एशिया कप से बाहर हुए भारतीय बल्लेबाज पर पाकिस्तान से हुआ दिल जलाने वाला दावा

भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 की तैयारियां शुरू कर दी हैं और बीसीसीआई ने स्क्वाड की घोषणा भी कर दी है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम मैदान में उतरेगी, वहीं शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। हालांकि, इस सिलेक्शन पर सवाल भी उठ रहे हैं।
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को एशिया कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह नहीं मिली है, वहीं यशस्वी जायसवाल को भी मुख्य स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है। दोनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें मौका नहीं मिला, जिसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने सवाल उठाए हैं।
बासित अली का Shreyas Iyer पर बयान
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और यशस्वी जायसवाल को स्क्वाड से बाहर रखने पर सवाल खड़े किए और कहा कि अगर ये खिलाड़ी पाकिस्तान में होते तो सबसे अच्छे कॉन्ट्रैक्ट में होते और स्क्वाड में शामिल होते।
उन्होंने कामरान अकमल से बात करते हुए अपने बयान में कहा “अगर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी पाकिस्तान में होते, तो ये लोग A कैटेगरी में होते। श्रेयस अय्यर के साथ ज्यादती हो गई है। उन्हें टीम में होना चाहिए।”
कौनसी टीम देगी भारत को टक्कर?
बासित अली ने कहा कि पाकिस्तान इस एशिया कप में भारत को कड़ी टक्कर नहीं दे पाएगी। उनके मुताबिक, श्रीलंका ही भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में चुनौती दे सकती है। उन्होंने कहा “उनके पास बहुत ही धमाकेदार टीम है और मुझे लगता है कि सिर्फ श्रीलंका ही उनके मुकाबले कर सकती है।”
9 सितंबर से शुरू हो रहा है टूर्नामेंट
एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है। भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर को नेपाल के खिलाफ है। यह टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा और आईसीसी टी20 विश्वकप 2026 की वजह से यह टी20 फॉर्मेट में होगा।
Read More Here:
Shreyas Iyer को एशिया कप 2025 से क्यों हटाया गया? चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने दी सफाई