'नंबर 1 टीम पर थर्ड क्लास हरकतें...' एशिया कप ट्रॉफी कॉन्ट्रोवर्सी पर पूर्व पाकिस्तानी कोच ने उगला जहर, टीम इंडिया पर की घटिया टिप्पणी

Trophy Controversy: एशिया कप 2025 जीतने के बाद भी भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूर्व पाकिस्तानी कोच बासित अली (Basit Ali) इस विवाद में कूद पड़े हैं।

iconPublished: 03 Oct 2025, 02:47 PM
iconUpdated: 03 Oct 2025, 03:45 PM

Basit Ali on Trophy Controversy: एशिया कप 2025 का फाइनल जीतने के बावजूद टीम इंडिया और पाकिस्तान क्रिकेट के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया, लेकिन ट्रॉफी प्रेजेंटेशन के दौरान भारतीय खिलाड़ियों का रुख सबसे ज्यादा चर्चा में रहा।

ट्रॉफी प्रेजेंटेशन के दौरान एक विवाद खड़ा हो गया। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ट्रॉफी को अपने साथ मैदान से बाहर ले गए। इसके बाद ये मामला और गर्मा गया। अब इस विवाद पर पूर्व पाकिस्तानी कोच बासित अली (Basit Ali) ने टीम इंडिया के खिलाफ कड़े बोल बोले और जमकर निशाना साधा।

नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार

मैच खत्म होने के बाद होने वाली प्रेजेंटेशन सेरेमनी करीब एक घंटे तक टलती रही। वजह थी टीम इंडिया का यह फैसला कि वे मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं लेंगे। यहां तक कि भारतीय खिलाड़ियों ने नकवी से हाथ मिलाने से भी इनकार कर दिया। इस दौरान हालांकि अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और कुलदीप यादव को उनके व्यक्तिगत पुरस्कार दिए गए, लेकिन टीम इंडिया को चैंपियनशिप ट्रॉफी नहीं मिली। नकवी ट्रॉफी लेकर खुद ही मैदान से बाहर चले गए।

Why Trophy Chor trending with Mohsin Naqvi's photo what is controversial awards ceremony of Asia Cup 2025 Final IND vs PAK

Basit Ali का बयान

इस घटना ने पाकिस्तान में नई बहस छेड़ दी है। बासित अली (Basit Ali) ने भारतीय टीम पर करारा निशाना साधा। उन्होंने कहा, “भारत नंबर 1 टीम जरूर है, लेकिन उनका व्यवहार तीसरे दर्जे का है। अगर मोहसिन नकवी ट्रॉफी देंगे और भारत उसे लेने से इनकार करेगा तो पूरी दुनिया में उनकी बदनामी होगी। ऐसी स्थिति में नकवी को ट्रॉफी बिल्कुल नहीं देनी चाहिए।”

बासित अली (Basit Ali) ने ये भी कहा कि अगर यही हालात उल्टे होते और पाकिस्तान आईसीसी चेयरमैन जय शाह से ट्रॉफी लेने से मना करता, तो वे पाकिस्तान को भी गलत ठहराते। उनके अनुसार, यह रवैया खेल की गरिमा और खेल भावना के खिलाफ है।

एसीसी मीटिंग में भी टकराव

इस विवाद ने आधिकारिक स्तर पर भी माहौल गर्मा दिया है। हाल ही में हुई एसीसी की बैठक में मोहसिन नकवी और बीसीसीआई प्रतिनिधियों आशीष शेलार और राजीव शुक्ला के बीच जमकर बहस हुई। बीसीसीआई की मांग थी कि नकवी या तो ट्रॉफी भारत को लौटाएं या एसीसी मुख्यालय भेज दें, लेकिन नकवी ने इससे साफ इनकार कर दिया।

Read More Here:

मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल

IND vs WI Test Series: सोनी पर नहीं यहां पर फ्री में देख सकेंगे भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज, एक क्लिक में जानें सारी डिटेल

मोहसिन नकवी की तस्वीर के साथ Trophy Chor क्यों ट्रेंड कर रहा है? जानिए इस कंट्रोवर्शियल अवॉर्ड सेरेमनी की पूरी कहानी

रोजर बिन्नी के बाद CSK का पूर्व खिलाड़ी बना BCCI का नया बॉस, जानें ऑलराउंडर की पूरी कहानी