'स्मिथ का बाप भी सिंगल लेता...' बाबर आजम की इंटरनेशनल बेइज्जती पर भड़के पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज, विराट कोहली का किया जिक्र

Babar Azam: ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के बीच सिंगल्स विवाद अब पाकिस्तान में एक बड़ा क्रिकेट मुद्दा बन गया है।

iconPublished: 17 Jan 2026, 08:55 PM
iconUpdated: 17 Jan 2026, 08:57 PM

Basit Ali on Steve Smith: ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) में इस वक्त रनों से ज्यादा एक सिंगल की चर्चा हो रही है। सिडनी सिक्सर्स के लिए खेल रहे पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ के बीच मैदान के बीचों-बीच हुई अनबन ने अब एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है।

इस मामले में पाकिस्तान के ही पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने विराट कोहली का नाम लेकर बाबर आजम (Babar Azam) को ऐसी लताड़ लगाई है, जिसकी गूंज पूरी क्रिकेट दुनिया में सुनाई दे रही है।

क्या था पूरा मामला?

सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर के बीच मुकाबले के दौरान बाबर आजम 40 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे। 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर बाबर आजम (Babar Azam) ने एक रन चुराने की कोशिश की, लेकिन नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े स्टीव स्मिथ ने उन्हें हाथ दिखाकर सरेआम मना कर दिया। स्मिथ चाहते थे कि अगले ओवर की पहली गेंद पर स्ट्राइक उनके पास रहे।

स्टीव स्मिथ का फैसला सही साबित हुआ और उन्होंने अगले ही ओवर में 32 रन बनाकर इतिहास रच दिया। दूसरी तरफ, बाबर आजम (Babar Azam) स्ट्राइक मिलने के बाद पहली ही गेंद पर आउट हो गए और पवेलियन लौटते समय गुस्से में अपना बल्ला बाउंड्री कुशन पर दे मारा।

बासित अली का तीखा वार

इस घटना पर जहां कामरान अकमल जैसे पूर्व खिलाड़ियों ने इसे बाबर का अपमान बताया, वहीं बासित अली ने बाबर को ही आईना दिखाया। बासित ने अपने बयान में कहा, "स्मिथ ने अगले ओवर में 32 रन बनाकर साबित कर दिया कि वह सही थे। अगर बाबर की जगह वहां विराट कोहली होते और उन्होंने सिंगल मांगा होता, तो स्टीव स्मिथ का बाप भी सिंगल लेता! बाबर ने अपने खराब प्रदर्शन से अपनी वैल्यू खुद कम की है।"

बीबीएल में Babar Azam के आंकड़े

बाबर आजम (Babar Azam) ने बिग बैश लीग में अब तक नौ मैच खेले हैं। इन नौ मैचों में उन्होंने 28.71 के औसत से सिर्फ 201 रन बनाए हैं, जिसमें दो हाफ सेंचुरी शामिल हैं। बाबर इस लीग में चार बार सिंगल-डिजिट स्कोर पर आउट हुए हैं।

Read More Here:

रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?