'भारत से पंगा मत लो...' एशिया कप से पहले पूर्व पाकिस्तानी ने अपनी ही टीम को चेताया, वेस्टइंडीज से हार के बाद दिया चौंकाने वाला बयान

IND vs PAK: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जमकर आलोचना हो रही है। इस हार से नाराज पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने चौंकाने वाला बयान दिया है।

iconPublished: 14 Aug 2025, 01:34 PM
iconUpdated: 14 Aug 2025, 01:36 PM

Basit Ali on IND vs PAK: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में करारी हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर आलोचनाओं का पहाड़ टूट पड़ा है। तरौबा में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे में 295 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम महज 92 रनों पर सिमट गई। 202 रनों की यह हार पाकिस्तान के वनडे इतिहास की चौथी सबसे बड़ी हार थी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ हार के बाद पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी और कोच बासित अली ने भी एक बयान देकर सबको चौंका दिया। अपने बयान में उन्होंने पाकिस्तानी टीम को चेतावनी दी है, जो एशिया कप में भारत के खिलाफ खेलने वाली है।

बासित अली का बयान

पाकिस्तान के इस शर्मनाक प्रदर्शन से नाराज बासित अली ने अपनी ही टीम को एशिया कप में भारत के साथ मैच खेलने से बचने की सलाह दी है। बासित अली ने यूट्यूब चैनल 'द गेम प्लान' पर कहा, "मैं दुआ करता हूं कि भारत एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दे, ठीक वैसे ही जैसे उसने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में किया था। भारत हमें इतनी बुरी तरह हराएगा कि लोग सोच भी नहीं सकते।"

एशिया कप की तैयारियों पर सवाल

वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान की हार ने अपकमिंग एशिया कप की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जो संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। बासित अली ने कहा कि अगर पाकिस्तान टीम इसी तरह का प्रदर्शन करती रही, तो भारत के खिलाफ खेलना उसके लिए महंगा साबित हो सकता है।

Basit Ali criticizes Pakistan team on IND vs PAK Asia cup 2025 after loss ODI Series Against West Indies

IND vs PAK मैच कब होगा?

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ करने जा रही है। यह मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं, पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 12 सितंबर को ओमान के खिलाफ करने जा रहा है। एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाना है।

Read More Here:

रजनीकांत की सलाह पर SRH ने IPL 2025 में खरीदी टीम! काव्या मारन के पिता ने खोला बड़ा राज

राजस्थान रॉयल्स के पूर्व मालिक राज कुंद्रा पर ₹60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, बिजनेसमैन ने दर्ज कराया मामला; शिल्पा शेट्टी का भी नाम

वेंकटेश अय्यर कहेंगे KKR को अलविदा? SRH ट्रेड की अटकलों पर बल्लेबाज ने खुद दिया जवाब

12 साल बाद MS Dhoni को मिलेगा इंसाफ? ₹100 करोड़ मानहानि केस पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, जानें पूरा मामला

Follow Us Google News