Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या बनेंगे अगले विराट कोहली! फैंस की दीवानगी देख बदलना पड़ा टी20 मैच का वेन्यू

Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या के भारी फैन बेस के चलते सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले को दूसरे मैदान पर शिफ्ट करना पड़ा।

iconPublished: 04 Dec 2025, 07:19 PM

Hardik Pandya: विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को लेकर अक्सर फैंस में दीवानगी देखने को मिलती है। कोहली के फैंस तो देश और विदेश में मिलते हैं। वह जिस पर भी मैदान पर मुकाबले के लिए उतरते हैं, तो उन्हें देखने के लिए फैंस का सैलाब उमड़ पड़ता है। अब ऐसा ही टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर भी ऐसा देखने को मिल रहा है।

बता दें कि हार्दिक इन दिनों बड़ौदा के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे हैं। टूर्नामेंट में बड़ौदा ने 04 दिसंबर को गुजरात के खिलाफ मुकाबला खेला। मुकाबले को हैदराबाद के जिमखाना ग्राउंड से राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शिफ्ट किया गया।

हार्दिक की वजह से शिफ्ट हुआ मैच (Hardik Pandya)

बताया गया कि हार्दिक की फैन फॉलोइंग को देखते हुए मुकाबले को शिफ्ट करना पड़ा। मुकाबले से पहले हार्दिक को देखने के लिए काफी फैंस इकट्ठा हुए थे, जो एक घरेलू मैच से ज्यादा थे। होटल के बाहर और टिकट काउंटर के बाहर भारी मात्रा में फैंस हार्दिक को देखने के लिए इकट्ठा हुए थे।

Hardik Pandya

आयोजक का बयान (Hardik Pandya)

एक सीनियर आयोजक ने कहा, "हार्दिक पांड्या को लेकर उत्साह अविश्वासनीय है। फैन टर्नआउट, पूछताछ और भीड़ का दबाव हमारी उम्मीद से कहीं ज्यादा था। सुरक्षित और सुचारू आयोजन के लिए मुकाबले को गांधी स्टेडियम में शिफ्ट करना आवश्यक जरूरी हो गया।"

बड़ौदा ने आसानी से जीता मैच (Hardik Pandya)

गौरतलब है कि मुकाबले में बड़ौदा ने आसानी से जीत दर्ज कर ली। मुकाबले में पहले बैटिंग के लिए उतरी गुजरात की टीम महज 14.1 ओवर में 73 रन पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान टीम के लिए आर्या देसाई ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 22 रन स्कोर किए। इसके अलावा सिर्फ एक और खिलाड़ी ने दहाई का आंकड़ा पार किया। बाकी सभी बल्लेबाज सिंगल डिजिट स्कोर कर सके।

Hardik Pandya

फिर रन चेज के लिए मैदान पर उतरी बड़ौदा की टीम ने सिर्फ 6.2 ओवर में 74/2 रन बनाकर जीत अपने खाते में डाल ली। इस दौरान टीम के लिए शाश्वत रावत ने 19 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 30 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली।

Read more: जो रूट ने लगाया ऑस्ट्रेलिया में पहला शतक, बची मैथ्यू हेडन की इज्जत! MCG में नहीं उतारने पड़े कपड़े; जानें पूरा माजरा

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने पहले घटाया 11 किलो वजन, अब टी20 में वापसी के लिए तैयार हिटमैन

Mohammed Shami: रेड बॉल के बाद टी20 में मोहम्मद शमी का कहर, अब टीम इंडिया में वापसी के लिए कौन सी 'तपस्या' बाकी?