BANW vs SLW: 7 गेंदों में 5 विकेट गवाकर बांग्लादेश हार गई श्रीलंका के खिलाफ जीता हुआ मुकाबला

BANW vs SLW: श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश मुकाबला जीत रही थी लेकिन अंत में लगातार विकेट गवाते हुए बांग्लादेश ने इस मुकाबले को गवा दिया।

iconPublished: 21 Oct 2025, 11:07 AM
iconUpdated: 21 Oct 2025, 11:15 AM

BANW vs SLW Match Highlights: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में सोमवार को खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को सात रन से हरा दिया। यह मैच टूर्नामेंट के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक साबित हुआ, जिसमें श्रीलंका ने आखिरी सात गेंदों में पांच विकेट चटकाकर हाथ से फिसलता मैच जीत लिया। इस हार के साथ बांग्लादेश सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया।

बांग्लादेश को जीत के लिए 203 रन का लक्ष्य मिला था और 48 ओवर में उसने चार विकेट पर 194 रन बना लिए थे। लेकिन श्रीलंका ने अंतिम दो ओवरों में सिर्फ चार रन देकर शानदार वापसी की। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 202 रन बनाए थे, जिसमें हसिनी परेरा ने 85 रनों की लाजवाब पारी खेली।

BANW vs SLW: 49वें ओवर ने पलटा मैच

लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने शुरुआती झटके झेलने के बाद शानदार वापसी की। फरगाना हक (7), रुबिया हैदर (0) और सोभना मोस्तरी (8) के आउट होने के बाद शर्मिन और सुल्ताना ने चौथे विकेट के लिए 82 रन जोड़कर टीम को संभाला। 64 रन की पारी खेलने के बाद शर्मिन क्रैंप्स की वजह से रिटायर्ड हर्ट हो गईं। इसके बाद कप्तान सुल्ताना और शोरना अख्तर (19) ने 50 रन की साझेदारी कर बांग्लादेश को जीत के करीब पहुंचा दिया। लेकिन 49वें ओवर में सुगंधिका कुमारी ने सिर्फ तीन रन दिए और ऋतु मोनी (7) को बोल्ड कर मैच का रुख बदल दिया।

Nigar Sultana plays a shot on the on-side, Bangladesh vs Sri Lanka, Women's World Cup 2025, Navi Mumbai, October 20, 2025

BANW vs SLW: आखिरी ओवर में सबकुछ खत्म

अब आखिरी ओवर में बांग्लादेश को नौ रन चाहिए थे। श्रीलंका की कप्तान अटापट्टू ने खुद गेंद थामी और पहली ही गेंद पर राबिया को एलबीडब्ल्यू कर दिया। अगली गेंद पर नाहिदा अख्तर रन आउट हो गईं और तीसरी गेंद पर कप्तान सुल्ताना भी आउट हो गईं। स्ट्राइक न होने के कारण शर्मिन कुछ नहीं कर सकीं। चौथी गेंद पर अटापट्टू ने मारुफा अख्तर को एलबीडब्ल्यू कर मैच (BANW vs SLW) श्रीलंका की झोली में डाल दिया।

Nigar Sultana knows the game's gone, Bangladesh vs Sri Lanka, Women's ODI World Cup, Navi Mumbai, October 20, 2025

BANW vs SLW: श्रीलंका की पारी की मजबूती

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने शुरुआत में झटका झेला जब विश्मी गुणारत्ने पहली ही गेंद पर आउट हो गईं। लेकिन कप्तान अटापट्टू और परेरा ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़ते हुए टीम को स्थिरता दी। अटापट्टू ने छह चौके और दो छक्के लगाकर तेज पारी खेली। परेरा ने 85 रनों की शानदार इनिंग खेलते हुए टीम को 200 पार पहुंचाया। हालांकि अंत में श्रीलंका के आखिरी छह विकेट सिर्फ 28 रन के अंदर गिर गए।

Kavisha Dilhari leads the Sri Lanka players onto the field, Bangladesh vs Sri Lanka, Women's World Cup 2025, Navi Mumbai, October 20, 2025

BANW vs SLW: बांग्लादेश के गेंदबाजों ने किया अच्छा काम

बांग्लादेश की ओर से शोरना अख्तर सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने तीन विकेट झटके। राबिया खान को दो विकेट मिले। लेकिन बल्लेबाजी में अंत के ओवरों में बिखराव ने टीम की मेहनत पर पानी फेर दिया। श्रीलंका की जीत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्रिकेट में आखिरी गेंद तक मुकाबला खत्म नहीं होता।

Read More: पगलाया पाकिस्तान...'फिक्सिंग' करने वाले 38 साल के इस खिलाड़ी को मिली इंटरनेशनल कैप, 2 साल लगा था बैन

Vaibhav Suryavanshi: बिहार चुनाव 2025 के लिए मैदान पर उतरे 14 साल के वैभव सूर्यवंशी, VIDEO देख लोग हुए हैरान

Asrani Dies: दिग्गज अभिनेता और कॉमेडियन असरानी के निधन पर शिखर धवन को लगा धक्का, दी विनम्र श्रद्धांजलि