SL vs BAN: एशिया कप 2025 में आज यानी 20 सितंबर को सुपर-4 का पहला मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है।
SL vs BAN: बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, पहले सुपर-4 में देखें दोनों टीमों की Playing XI

SL vs BAN: एशिया कप 2025 के पहले सुपर-4 मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
टॉस जीतकर बांग्लादेस के कप्तान लिट्टन दास ने गेंदबाजी का फैसला किया यानी चरिथ असलांका की कप्तानी वाली श्रीलंका टीम पहले बल्लेबाजी करती नजर आएगी।
News from the centre – Bangladesh win the toss and elect to field first! 💥
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 20, 2025
Will Nasum once again make the new ball talk, or can the Mendis–Nissanka duo fire upfront with the bat? 🥸#SLvBAN #DPWorldAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/Gf8oipyOSn
SL vs BAN: सुपर-4 की पहली भिड़ंत
एशिया कप 2025 में बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम लीग स्टेज के मुकाबले में एक बार पहले भी भिड़ चुकी हैं। उस मुकाबले को श्रीलंका ने 6 विकेट से अपने नाम किया था। इस मुकाबले में लिट्टन दास की कोशिश होगी की कि वो श्रीलंका को हराकर बदला पूरा कर सकें।

बता दें कि दुनीथ वेलालागे अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बाद स्वदेश लौट गए थे क्योंकि उनके पिता सुरंगा (54 साल) का दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया था। युवा को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बाद इस दुखद खबर के बारे में जानकारी दी गई थी। वह टीम मैनेजर महिंदा हालांगोड़े के साथ सबसे जल्दी उपलब्ध फ्लाइट से घर लौट गए थे।
Dunith Wellalage, who returned home to pay his last respects to his late father, will rejoin the team tomorrow morning.
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 19, 2025
He will travel to the UAE tonight accompanied by Team Manager Mahinda Halangode.
Sri Lanka will begin its Super Four stage campaign of the ongoing tournament… pic.twitter.com/ST16buupH3
श्रीलंका क्रिकेट ने शुक्रवार को बयान जारी करके कहा, 'श्रीलंकाई टीम यूएई में अपने सुपर-4 चरण के अभियान की शुरुआत बांग्लादेश (SL vs BAN) के खिलाफ करेगी। वेलालागे मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।' बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के बाद श्रीलंकाई टीम 23 सितंबर को पाकिस्तान और 26 सितंबर को भारत से भिड़ेगी।
SL vs BAN: दोनों टीमों की प्लेइंग XI
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललेज, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा
बांग्लादेश: सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, लिट्टन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान
IND vs PAK मुकाबले से पहले डरा पाकिस्तान, रद्द की प्रेस कॉन्फ्रेंस; मोटिवेशनल स्पीकर की हुई एंट्री