SL vs BAN: बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, पहले सुपर-4 में देखें दोनों टीमों की Playing XI

SL vs BAN: एशिया कप 2025 में आज यानी 20 सितंबर को सुपर-4 का पहला मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 20 Sep 2025, 07:35 PM
iconUpdated: 20 Sep 2025, 07:58 PM

SL vs BAN: एशिया कप 2025 के पहले सुपर-4 मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

टॉस जीतकर बांग्लादेस के कप्तान लिट्टन दास ने गेंदबाजी का फैसला किया यानी चरिथ असलांका की कप्तानी वाली श्रीलंका टीम पहले बल्लेबाजी करती नजर आएगी।

SL vs BAN: सुपर-4 की पहली भिड़ंत

एशिया कप 2025 में बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम लीग स्टेज के मुकाबले में एक बार पहले भी भिड़ चुकी हैं। उस मुकाबले को श्रीलंका ने 6 विकेट से अपने नाम किया था। इस मुकाबले में लिट्टन दास की कोशिश होगी की कि वो श्रीलंका को हराकर बदला पूरा कर सकें।

SL vs BAN
SL vs BAN

बता दें कि दुनीथ वेलालागे अफगानिस्‍तान के खिलाफ मैच के बाद स्‍वदेश लौट गए थे क्‍योंकि उनके पिता सुरंगा (54 साल) का दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया था। युवा को अफगानिस्‍तान के खिलाफ मैच के बाद इस दुखद खबर के बारे में जानकारी दी गई थी। वह टीम मैनेजर महिंदा हालांगोड़े के साथ सबसे जल्‍दी उपलब्‍ध फ्लाइट से घर लौट गए थे।

श्रीलंका क्रिकेट ने शुक्रवार को बयान जारी करके कहा, 'श्रीलंकाई टीम यूएई में अपने सुपर-4 चरण के अभियान की शुरुआत बांग्‍लादेश (SL vs BAN) के खिलाफ करेगी। वेलालागे मैच में चयन के लिए उपलब्‍ध रहेंगे।' बता दें कि बांग्‍लादेश के खिलाफ मुकाबले के बाद श्रीलंकाई टीम 23 सितंबर को पाकिस्‍तान और 26 सितंबर को भारत से भिड़ेगी।

SL vs BAN: दोनों टीमों की प्लेइंग XI

श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललेज, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा

बांग्लादेश: सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, लिट्टन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान

IND vs PAK: क्या पाकिस्तान के खिलाफ दबाव में होगी टीम इंडिया? कप्तान सूर्यकुमार यादव का चौंकाने वाला जवाब

Asia Cup 2025 Super-4 BAN vs SL: श्रीलंका-बांग्लादेश के बीच होगी सुपर-4 की पहली भिड़ंत, जानें भारत में कब, कहां और कैसे देखें लाइव

IND vs PAK मुकाबले से पहले डरा पाकिस्तान, रद्द की प्रेस कॉन्फ्रेंस; मोटिवेशनल स्पीकर की हुई एंट्री

Follow Us Google News