वर्ल्ड कप में 'बुर्का' पहनकर उतरी बांग्लादेश की महिला क्रिकेटर्स? तस्वीर वायरल; जानें असल हकीकत

Fact Check Women Cricketers With Burqa: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश की महिला क्रिकेटर्स बुर्का पहनकर मैच खेलने उतरीं। तो आइए जानते हैं कि इसकी असल हकीकत क्या है।

iconPublished: 13 Oct 2025, 09:26 PM
iconUpdated: 13 Oct 2025, 11:34 PM

Fact Check Women Cricketers With Burqa: इन दिनों महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 खेला जा रहा है। टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में हो रहा है। सिर्फ पाकिस्तान टीम अपने मुकाबले श्रीलंका में खेल रही है। अब विश्व कप के बीच एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश की महिला क्रिकेटर्स एक मैच खेलने के लिए 'बुर्का' पहनकर मैदान पर उतरीं।

ज्यादातर क्रिकेट फैंस बुर्के के साथ खेलने वाली तस्वीर को सच समझकर इधर-उधर शेयर कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि इस वायरल तस्वीर की असल हकीकत क्या है

बुर्के वाली तस्वीर की असल हकीकत क्या? (Fact Check)

तो आपको बता दें कि बुर्के वाली तस्वीर पूरी तरह से झूठ है। इस तस्वीर का वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है। वायरल हो रही तस्वीर को या तो एडिट किया गया है या फिर इसे AI के जरिए बनाया गया है।

किस मैच से वायरल हुई तस्वीर?

अगर वायरल तस्वीर में नीचे के साइड स्कोरबोर्ड पर नजर डालें तो उसमें बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला दिखाई दे रहा है। बता दें कि टूर्नामेंट में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला 10 अक्टूबर को गुवाहटी में खेला गया था।

हमने इस मुकाबले की हाइलाइट देखी, लेकिन उसमें ऐसा कोई भी दृश्य नजर नहीं आया, जिसमें महिला क्रिकेटर्स बुर्के के साथ मैदान पर उतरी हों। अगर वाकई में कुछ ऐसा होता तो इस पर नेशनल से लेकर इंटरनेशनल मीडिया में तमाम खबरें छप चुकी होती, लेकिन हमारी पड़ताल में इस पर एक भी ऐसी खबर नहीं मिली जिस पर यकीन किया जा सके।

न्यूजीलैंड जीती थी मैच

गौरतलब है कि मुकाबले में न्यूजीलैंड की महिला टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 100 रनों से जीत हासिल की थी। टीम को जीत दिलाने में ब्रुक हॉलिडे और कप्तान सोफी डिवाइन ने शानदार पारियां खेलकर अहम योगदान दिया था। बांग्लादेश ने अब तक टूर्नामेंट में 3 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 1 में जीत दर्ज की है।

Read more: Mohammed Siraj: टेस्ट क्रिकेट में टॉप पर पहुंचे मोहम्मद सिराज, हासिल की इस साल की सबसे बड़ी उपलब्धि

IPL 2026: ऑक्शन से पहले होगी गेंदबाजों की छटाई, मयंक यादव, मिचेल स्टार्क और आकाशदीप का रिलीज होना तय?

Aaron Finch: आरोन फिंच की बड़ी भविष्यवाणी, रोहित शर्मा और ब्रायन लारा का रिकॉर्ड सेफ; जानें पूरा माजरा