Bangladesh को 21 जनवरी तक सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप में खेलने पर ही नहीं बल्कि टूर्नामेंट खेलने के लिए भारत आने पर भी फैसला करना है। क्योंकि, मिली जानकारी के मुताबिक आईसीसी ने उसे दो टूक कह दिया है कि टूर्नामेंट के तय शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं होगा।
T20 World Cup 2026: अब बांग्लादेश के होश आएंगे ठिकाने! जल्द ICC लेगा बड़ा फैसला, क्या है मामला?
Table of Contents
T20 World cup 2026: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के T20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने पर फैसला करने की आखिरी तारीख तय कर दी गई है. अगर बांग्लादेश उस दिन तक किसी नतीजे पर पहुंचता है तो ठीक नहीं तो ICC अपना फैसला सुना देगा।
ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के भाग लेने पर आईसीसी, 21 जनवरी को फाइनल फैसला लेगा। ICC ने ये नई डेडलाइन ढाका में 17 जनवरी को हुई मीटिंग के दौरान बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को बता दी है।
Bangladesh पर जल्द आईसीसी लेगा फैसला
बांग्लादेश को 21 जनवरी तक सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप में खेलने पर ही नहीं बल्कि टूर्नामेंट खेलने के लिए भारत आने पर भी फैसला करना है। क्योंकि, मिली जानकारी के मुताबिक आईसीसी ने उसे दो टूक कह दिया है कि टूर्नामेंट के तय शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं होगा।

ICC ने Bangladesh की मांग को किया खारिज
बांग्लादेश और आईसीसी के बीच ढाका में हुई बातचीत, हफ्ते भर के अंदर दोनों के बीच हुई दूसरी बातचीत रही, जिसमें बांग्लादेश इसी बात को दोहराता दिखा कि वो टूर्नामेंट खेलना चाहता है, मगर भारत के बाहर। वो टूर्नामेंट के दूसरे होस्ट श्रीलंका में अपने मुकाबले खेलने को तैयार है। पहले की ही तरह बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा वजहों को ही भारत में ना खेलने की वजह बताया। लेकिन, आईसीसी ने साफ कर दिया कि ना तो शेड्यूल बदलेगा और ना ही ग्रुप। बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट के ग्रुप सी में है।
क्या है Bangladesh की मांग?
बांग्लादेश ने आईसीसी से मांग की थी की वो उसके ग्रुप को आयरलैंड के साथ बदल दें। आयरलैंड की टीम ग्रुप बी में है, जिसे अपने मुकाबले श्रीलंका में खेलने हैं लेकिन ,17 जनवरी की बातचीत के बाद ये साफ हो गया कि आईसीसी को बांग्लादेश का ग्रुप बदलने में जरा भी दिलचस्पी नहीं है। उसने बांग्लादेश को आश्वासन भी दिया कि जिस सुरक्षा के खतरे की वो बात कर रहे हैं, वैसा कुछ भी नहीं है।
ICC asks Bangladesh to CONFIRM participation in T20 World Cup in India or face REPLACEMENT. pic.twitter.com/7GgMrBPTrv
— Kushal Sharma (@KushalSharma_89) January 19, 2026
Bangladesh की जगह किसे शामिल किया जाएगा?
अब आईसीसी को बांग्लादेश के फाइनल फैसले का इंतजार है। 21 जनवरी को बांग्लादेश क्या फैसला सुनाता है, आईसीसी का अगला कदम उसके मुतााबिक तय होगा। अगर बांग्लादेश टूर्नामेंट से हटने का फैसला करता है तो उस केस में रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड को उसकी जगह शामिल किया जा सकता है।
14.28 के स्ट्राइक रेट... करो या मरो मैच में फ्लॉप हुए बाबर आजम, BBL में एक और शर्मनाक प्रदर्शन