Bangladesh: IPL में बांग्लादेशी खिलाड़ी बैन, लेकिन अंपायर को इजाजत... वडोदरा में भारत-न्यूजीलैंड के मैच में दिखा गजब नजारा

Bangladesh: जहां आईपीएल में बांग्लादेशी खिलाड़ी बैन हो चुके हैं, लेकिन भारत में खेले जा रहे वनडे में बांग्लादेश के अंपायर नजर आ रहे हैं।

iconPublished: 11 Jan 2026, 06:39 PM
iconUpdated: 11 Jan 2026, 06:40 PM

Bangladesh Umpire In IND vs NZ 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे वडोदरा में खेला जा रहा है। मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसी बीच लोगों की नजर मुकाबले में थर्ड अंपायर की भूमिका निभा रहे शारफुद्दौला पर पड़ी, जो एक बांग्लादेशी अंपायर हैं। इसके बाद यह चर्चा तेज हो गई कि आखिर इतने बवाल के बाद शारफुद्दौला को कैसे भारत आकर अंपायरिंग करने की इजाजत मिली।

बता दें कि भारत और बांग्लादेश क्रिकेट के बीच हालात कुछ ठीक नहीं है। दरअसल बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में खरीदा गया था। लेकिन भारी विवाद के कारण मुस्तफिजुर को रिलीज कर दिया गया था। अब सवाल उठ रहा है कि आखिर बांग्लादेशी अंपायर कैसे भारत में अंपायरिंग के लिए आया।

ICC के नियम के भारत में आए शारफुद्दौला (Bangladesh)

बांग्लादेश अंपायर डिपार्टमेंट के चेयरमैन इफ्तेखार रहमान ने क्रिकबज से बात करते हुए बताया कि अधिकारी को बीसीबी से किसी भी तरीके के NOC की जरूरत नहीं है।

Sharfuddoula

इफ्तेखार रहमान ने कहा, "वह (शारफुद्दौला) आईसीसी के कॉन्ट्रैक्ट वाले अंपायर हैं और हम यह साफ कह रहे हैं कि उनका हमारे साथ कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं है। हमारे कॉन्ट्रैक्ट में यह लिखा है कि जब भी उन्हें आईसीसी का कोई काम दिया जाएगा, तो वे खुद ही हमारी ओर से छुट्टी पर होंगे। यह स्वतः अवकाश होगा और कोई एनओसी देने की जरूरत नहीं है।"

आईसीसी के काम के लिए होंगे मुक्त (Bangladesh)

इफ्तेखार रहमान ने आगे कहा, "मेरे साथ उनके कॉन्ट्रैक्ट में यह लिखा है कि अगर उनका आईसीसी से कोई काम होता है, तो उन्हें खुद ही मुक्त कर दिया जाएगा। मुझे यह तय करने का कोई अधिकार नहीं है कि मैं अनुमति दूं या नहीं।"

Bangladesh umpire Sharfuddoula

न्यूजीलैंड ने बनाए 300 रन (Bangladesh)

मुकाबले में पहले बैटिंग के लिए उतरी न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 300 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान टीम के लिए डेरिल मिचेल ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 71 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 84 रन स्कोर किए।

Read more: Mitchell Santner: न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने किया सभी को हैरान, भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में छोड़ इस लीग में आए नजर!

शतक से चूके डेरिल मिशेल, भारतीय गेंदबाजी के खिलाफ न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के सामने रखा 301 रन का लक्ष्य

Bangladesh: पाकिस्तान में 2026 टी20 वर्ल्ड कप के मैच खेलेगा बांग्लादेश? PCB की 'नीच' हरकत से चर्चा तेज