Bangladesh Women’s Team: बांग्लादेश में एक अनोखा मुकाबला देखने को मिला, जहां बांग्लादेश महिला टीम को अंडर-15 पुरुष टीम ने मात दी।
बांग्लादेश की पुरुष टीम ने महिला टीम को हराकर क्रिकेट जगत को किया हैरान, इस टूर्नामेंट में हुआ अनोखा काम

Bangladesh Women's Team: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 की उलटी गिनती शुरू हो गई है। यह टूर्नामेंट 30 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। भारतीय महिला टीम ने इस टूर्नामेंट के लिए अपना स्क्वाड घोषित कर दिया है, वहीं बाकी टीमें भी जमकर तैयारियों में जुटी हुई हैं।
इसी बीच बांग्लादेश (Bangladesh) महिला टीम ने भी तैयारी की शुरुआत की। उनकी एक दिलचस्प प्रैक्टिस मैच में भिड़ंत बांग्लादेश अंडर-15 पुरुष टीम से हुई, जहां महिला रेड टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में बांग्लादेश अंडर-15 पुरुष टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की।
Bangladesh अंडर-15 टीम ने दर्ज की जीत
बीकेएसपी-3 में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश (Bangladesh) बॉयज अंडर-15 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 181 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश महिला रेड टीम पूरी तरह फ्लॉप रही।

निगार सुल्ताना की कप्तानी में महिला टीम यह लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रही और मात्र 38 ओवर में 94 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह उन्हें 87 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ये मुकाबला अब चर्चा का विषय बना हुआ है।

महिला विश्वकप पर होंगी सबकी निगाहें
30 सितंबर से शुरू हो रहे आईसीसी महिला विश्वकप 2025 के ऊपर सभी की निगाहें होने वाले है। टूर्नामेंट के फॉर्मेट के अनुसार हर टीम ग्रुप-स्टेज में बाकी सभी टीमों के खिलाफ कुल सात मैच खेलेगी। इसके बाद शीर्ष चार टीमें नॉकआउट चरण में जगह बनाएंगी। टूर्नामेंट की शुरुआत 30 सितंबर को बेंगलुरु में भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले ओपनिंग मुकाबले से होगी। 2 नवंबर को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
Read More Here:
Shreyas Iyer को एशिया कप 2025 से क्यों हटाया गया? चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने दी सफाई